कानपुरः महानगर में कल यानी रविवार से यातायात माह का शुभारंभ हुआ था। कानपुर रेंज के एडीजी जय नारायण सिंह ने दीप जलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया था। आज खुद एडीजी की गाड़ी का चालान काटा दिया गया. कल आयोजित हुए यातायात माह के कार्यक्रम में एडीजी का ड्राइवर खुद ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैमरे में कैद हो गया था। जब सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हुई तो एसपी ट्रैफिक ने संज्ञान लेते हुए गाड़ी का चालान काट दिया।
बता दें कि यातायात माह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी जयनारायण सिंह शामिल हुए थे। उन्होंने ही यातायात माह का शुभारंभ किया था और लोगों से अपील की थी कि ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। उनकी खुद की गाड़ी का चालान काटे जाने के बाद सोशल मीडिया पर चारों तरफ उनकी गाड़ी की फोटो वायरल हो रही है और लोग उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कई अधिकारियों की गाड़ियां तोड़ रहीं नियम
नियमों का पाठ पढ़ाने वाले यातायात विभाग ने यातायात माह के शुभारंभ में ही अपनी फजीहत करा ली। यातायात माह के कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों के वाहन चालकों की नियमों का पालन न करने वाली फ़ोटो वायरल हुईं तो यातायात विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी. आपको बता दें कि सोमवार को ही यातायात एसपी ने एडीजी और एलआईयू सीओ के वाहनों के चालकों का चालान काट दिया था.
कल ही शुरू हुआ था यातायात माह
यातायात विभाग ने रविवार को यातायात माह के शुभारंभ पर कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें एडीजी जय नारायण सिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार, एसपी साउथ दीपक भूकर आदि अधिकारी भी आए थे। कार्यक्रम में आने वाले अधिकारियों के वाहनों के चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, तब हुई कार्रवाई
अधिकारियों को लेकर आने वाले वाहन सवार चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैमरे में कैद हो गए। सोमवार को उनकी फोटो वायरल हुई तो यातायात विभाग में खलबली मच गई। आम जनता को नियमों का पाठ पढ़ाने वाला यातायात विभाग इन धिकारियों के वाहनों की अनदेखी करता रहा। फोटो वायरल होने के बाद मुख्य अतिथि एडीजी जय नारायण सिंह के वाहन चालक और सीओ एलआईयू के चालक का ई-चालान किया गया है। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि चालकों का चालान कराने के साथ ही जुर्माने की धनराशि जमा कराई गई है।