कानपुर: शहर के परेड चौराहा के पास नई सड़क पर तीन जून 2022 को हिंसा हुई थी. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर और बम फेंककर शहर का माहौल खराब कर दिया था. उस मामले में जहां कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जहां जांच पूरी हो गई है, वहीं अब फरार चल रहे पांच इनामी सहित 10 अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. सभी को गिरफ्तारी के संबंध में नोटिस जारी कर दी गई हैं. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव परिणाम के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. यह जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने दी.
शहर के परेड चौराहा पर जो हिंसा हुई थी, उसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया था. वहीं, कुल 50 से अधिक आरोपियों को एक-एक करके जेल भेजा गया था. परेड चौराहे के आसपास पत्थरबाजों के पोस्टर तक चस्पा किए गए थे. इसी मामले में पुलिस ने पहले बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को जेल भेजा था और फिर मददगार बिल्डर हाजी वसी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पुलिस को इन आरोपियों की तलाश
पुलिस को शेरा निवासी जाजमऊ (बीस हजार इनाम), शफीक निवासी बेकनगंज (बीस हजार इनाम), अदनान निवासी बजरिया (दस हजार इनाम), सर्वर निवासी कुली बाजार (दस हजार इनाम), सहरियान निवासी बेकनगंज (दस हजार इनाम), अखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आजाद, जीशान एवेंजर, राशिद और इशरत अली की तलाश है.
नई सड़क उपद्रव मामले में जांच पूरी हो चुकी है. अब पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. इसके बाद फरार सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: गुड्डू मुस्लिम के सीसीटीवी फुटेज में आया नया मोड़, जानिए क्या है माजरा