कानपुर: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले कानपुर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है. शहर में कानून व्यवस्था को लेकर कानपुर पुलिस और आईआईटी कानपुर एयरो स्पेस विभाग के विशेष ड्रोन का पहली बार इस्तेमाल करने जा रही है. इस ग्लाइडर ड्रोन को आईआईटी के एयरो स्पेस विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुब्रमण्यम संड्रेला की टीम ने बनाया है. जिसका पहली बार प्रयोग किया जा रहा है और इस ड्रोन कैमरे की कई खूबियां भी हैं. यह ड्रोन शहर के ऊपर तीन किलोमीटर तक राउंड करता रहेगा. प्रोफ़ेसर सड्रेला का कहना है कि एक बार में तीन दिनों तक उड़ता रहेगा और इसका कैमरा चारों तरफ मूव करता है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- कानपुर पुलिस बनी हाइटेक एयर बैलून से शहर की निगरानी करेगी.
- शहर में कानून व्यवस्था को लेकर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.
- कानपुर पुलिस आईआईटी के एयरो स्पेस विभाग का करेगी इस्तेमाल.
- आईआईटी के विशेष ड्रोन का पहली बार स्तेमाल करेगी कानपुर पुलिस.
- भीड़ और बलवा बढ़ने पर रिकार्ड रूम तक तुरंत पहुंचेगी रिपोर्ट.
- आतंकी हमलों से सुरक्षा के लिए थानों के गेट पर बंकर बनाये गये हैं.
- चौबीस घंटे सुरक्षा में रायफलधारी पुलिसकर्मी भी तैनात किये गये हैं.
आईआईटी के इस ड्रोन से होने वाली निगरानी से पुलिस अधिकारी भी उत्साहित है. इसके साथ पुलिस ने शहर के थानों में आतंकी हमले से बचने के लिये थानों के गेट पर बंकर भी बनवा दिये है. बंकर के पीछे चौबीस घंटे पुलिसकर्मी भी तैनात किये गये हैं. बिना इजाजत थाने में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है