कानपुर: प्रयागराज से 14 साल पहले लापता हुई महिला को कानपुर पुलिस ने सोमवार को उसके परिवार से मिलवाया. अपनी मां से मिलकर बच्चे भावुक हो गए. उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया. पुलिस के इस कार्य की चारों तरफ तारीफ हो रही है.
दरअसल, सचेंडी थाना प्रभारी अतुल सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उनको ढाबे के पास एक बुजुर्ग महिला धूप में बैठी दिखाई दी. पुलिस ने उनसे पूछताछ की. काफी प्रयास के बाद उन्होंने प्रयागराज, झांसी और घूरपुर के नाम लिए, जिसके बाद थाना प्रभारी ने घूरपुर थाने में संपर्क किया और बुजुर्ग महिला के बारे में पूछताछ की.
घूरपुर थाना से महिला के बारे में जानकारी हो गई और महिला के बेटे उसको लेने के लिए कानपुर पहुंच गए. अपनी मां को देखकर बच्चे भावुक हो गए. उन्हें नहीं लग रहा था कि अब उनको उनकी मां कभी वापस मिलेगी.
आईआईटी कानपुर ने बनाया मानव रहित सोलर यान मराल-2
महिला के बेटे गोविंद ने बताया कि साल 2006 में उनकी मां शांति देवी घर छोड़कर चली गईं थीं. दो-तीन साल तक उन्होंने अपनी मां को खोजने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब जाकर 14 साल बाद उन्हें उनकी मां वापस मिली हैं. सचेंडी पुलिस ने देवता बनकर उनकी मां को वापस उनसे मिलवाया है. वे अपनी मां के मिलने की उम्मीदें छोड़ चुके थे.