कानपुर: महानगर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. यहां पुलिस ने 40 बाइक लेकर जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा है, जो कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से गायब हो गया था. दरअसल 28 तारीख को एक कंटेनर 40 हीरो की बाइक डिलीवरी करने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में जब ड्राइवर ढाबे में खाना खाने के लिए रुका तो शातिर बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक को बरामद कर लिया है.
आपको बता दें कि महाराजपुर पुलिस ने 40 हीरो की बाइक लदे कंटेनर बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद गाड़ियों की कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. बता दें कि एक कंटेनर नोएडा से पश्चिम बंगाल बाइक की डिलीवरी के लिए जा रहा था, तभी 28 जून की रात कंटेनर का चालक महाराजपुर थाना स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए उतरा ही था कि एक शातिर बदमाश सतेंद्र कंटेनर को स्टार्ट कर फरार हो गया.
कंट्रोल रूम की सूचना पर जिले की कई पुलिस टीम कंटेनर की तलाश में जुट गईं और काफी प्रयास के बाद कंटेनर को चकेरी स्थित अहिरवां पुल के पास से बरामद कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस आरोपी सतेंद्र को रिमांड पर लेकर अन्य आरोपी की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. एसपी ग्रामीण ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महाराजपुर पुलिस ने एक चोरी का कंटेनर पकड़ा है, जिसमें 40 मोटरसाइकिलें लदी थीं, इनकी कीमत करीब पचास लाख बताई जा रही है.