कानपुर: पुलिस लगातार सट्टेबाजों को लेकर सख्त रवैया अपना रही है. इसी क्रम में थाना फजलगंज पुलिस ने गड़रियनपुरवा इलाके से एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी रंगेहाथ पकड़े गए. पुलिस ने सट्टेबाज युवक के पास से एक लाख से ज्यादा की रकम, फोन और डायरी बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में युवक को गिरफ्तार करने के बाद मामला पंजीकृत कर लिया.
विगत दिनों में सट्टा किंग सोनू सरदार समेत कई हुए थे गिरफ्तार
युवक की पहचान थाना फजलगंज के प्रतापगंज गड़रियनपुरवा के 36 वर्षीय रामू प्रजापति के रूप में हुई. दबिश के दौरान फजलगंज एसओ अमित कुमार तोमर, उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह समेत पुलिस के कई जवान मौजूद रहे. बता दें कि आईपीएल शुरू होने के बाद से ही पुलिस विभाग सट्टेबाजों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस इन पर कड़ी कार्रवाई भी कर रही है. कानपुर पुलिस ने विगत दिनों में सट्टा किंग कहे जाने वाले सोनू सरदार समेत उसके गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शाम को पुलिस टीम चेकिंग लगाए हुए थीं. तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामू प्रजापति नाम का युवक गड़रियनपुरवा में सट्टा लगा रहा है. वहीं पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान युवक के पास से एक लाख 68 हजार 500 रुपये, दो फोन और एक रजिस्टर बरामद किया गया. फोन की जांच करने पर फोन में व्हाट्सएप और मैसेज के माध्यम से आईपीएल में सट्टे लगवाए जा रहे थे.