कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र में बहुचर्चित रेप कांड पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचल कर हुई मौत के मामला में पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज भी गिरी थी.
ट्रक ड्राइवर ने कबूला अपराध
इस मामले में डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की ब्रेक लगाने में चूक की वजह से एक्सीडेंट हो गया था. घटना के ट्रक ड्राइवर इकबाल को क्लीनर समेत गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि ट्रक को पहचानने में घटना के पास लगे सीसीसीटीवी कैमरे और टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ट्रक मालिक तक पहुंची और सर्विलांस के मदद से पंजाब से ट्रक को बरामद करने में सफलता पाई.
हादसा या साजिश की जारी रहेगी पड़ताल
पीड़िता के पिता ट्रक से कुचल कर हुई मौत के मामले में साजिश के तहत हादसे को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे. लेकिन फिलहाल पुलिस इस घटना को एक्सीडेंट के एंगल से जोड़कर देख रही है. लेकिन जब डीआईजी से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि पुलिस की पड़ताल हर दृष्टिकोण पर जारी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः युवती से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने परिवार को दी जान से मारने की धमकी
बता दें कि जिले की घाटमपुर कोतवाली के कस्बा क्षेत्र में 10 मार्च की सुबह दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सागर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते हुए जमकर हंगामा किया था.