कानपुर : जिले में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. शिक्षण संस्थानों में हवन यज्ञ के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. भगवती मानव कल्याण संगठन ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां भगवती की विशाल महाआरती का आयोजन किया. इस दौरान संगठन ने समाज को नशा और अपराध मुक्त बनाने के लिए संकल्प भी लिया गया.
कानपुर के किदवई नगर में एक विशाल आरती का आयोजन भगवती मानव कल्याण संगठन ने किया. कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण सिंह ने कहा कि आज बसंत पंचमी के मौके पर विशाल महाआरती का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया है.
उन्होंने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों, नशा और चरित्र हीनता को दूर कर समाज में मानवीय मूल्यों की स्थापना करना उनके संगठन का लक्ष्य है. उनके संगठन ने अब तक लाखों लोगों को नशा मुक्त कराया है. यह संगठन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसी लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है.