मिर्जापुर: राजनस्थान के जयपुर के सूरतगढ़ में रविवार रात युद्ध अभ्यास के दौरान गोली लगने से मिर्जापुर के जवान चन्द्र प्रकाश पटेल मौत हो गई थी. इसके बाद आर्मी जवान के शव को सम्मान के साथ मिर्जापुर स्थित उनके गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गईं. गांव से लेकर गंगा घाट अदलपुरा तक शव यात्रा निकाला गया. 2010 में आर्मी में शहीद चन्द्र प्रकाश का चयन हुआ था.
वहीं, मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जवान चन्द्र प्रकाश की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, सदन चलने के चलते जिले में उपस्थित न होने के कारण यही से नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है.
विकास खंड मझवा के ग्राम पंचायत नरायनपुर जमुआ के रहने वाले भारतीय सेना (आर्मी) कार्यरत रहे चन्द्र प्रकाश पटेल जो की 99 बटालियन सूरजगढ़ जयपुर राजस्थान में तैनात थे. जिनकी शहादत से अपूर्णीय क्षति हुई है.
चंद्र प्रकाश पटेल वर्तमान मे राजस्थान के सूरतगढ़ स्थित भारतीय आर्मी विभाग में तैनात थे. चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे. पत्नी स्नेहा पटेल और बेटा अयांश पटेल उन्ही के साथ ही रहते थे. बाकी परिवार गांव में रहते थे. वहीं, पिता राजनाथ पटेल और माता राजपति का भी रो-रोकर बुरा हाल. घर वालों ने बताया था कि करीब एक महीने पहले ही चंद्र प्रकाश हफ्ते भर की छुट्टी लेकर गांव आए थे. वह बहुत ही सीधे और सरल थे. जब भी गांव आते तो देश के लिए कुछ करने की बात कहते रहते थे.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल शिक्षक भर्ती घोटाले में घिरे