कानपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोग दहशत में है. रविवार दोपहर इलाके में पहुंची नगर निगम की टीम ने पूरे इलाके को सैनिटाइज किया. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.
शनिवार को आई रिपोर्ट में जिले के मसवानपुर निवासी युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया.
रविवार दोपहर नगर निगम की टीम ने इलाके को सैनिटाइज किया. नगर निगम कर्मियों ने पुलिसकर्मियों की मदद से इलाके की एक-एक गली को अच्छी तरह सैनिटाइज किया. इस दौरान टीम के लोगों ने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की.