ETV Bharat / state

कानपुर नगर निगम को मिले 100 करोड़ रुपये, पुरानी और नई सड़कों का होगा निर्माण - Kanpur Municipal Corporation

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) को 100 करोड़ अतिरिक्त बजट दिया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस बजट से शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने की योजना बनाई जा रही है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 1:32 PM IST


कानपुर: वैसे तो हमेशा से कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) के अधिकारी अपनी कार्यशैली के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन इस बार नगर निगम अधिकारी ने जब राजस्व वसूली में शानदार काम किया तो शासन ने भी कानपुर नगर निगम को 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट जारी कर दिया है. नगर आयुक्त ने इस बजट से शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने की योजना बनाई है. नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता सड़कों की सूची तैयार कर जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू कराएंगे.

ि
कानपुर शहर को मिला तोहफा.

नगर आयुक्त ने बताया
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन ने राजस्व वसूली में 25 प्रतिशत इजाफा देखकर 100 करोड़ रुपये बजट के तौर पर पहली बार दिया है. इससे कानपुर नगर निगम से जुड़े जो भी विकास कार्य हैं, उन्हें अब प्राथमिकता से कराएंगे. इसके अलावा साल 2023-24 में राजस्व वसूली का कुल 230 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय हुआ था. उसके सापेक्ष 6 माह में ही 60 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है. इसलिए शासन ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत 100 करोड़ रुपये का बजट दिया है.

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये से नवबंर माह में सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा. अगर आंकड़ों की बात देखें तो कानपुर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2023 तक 272 करोड़ रुपये की वसूली की थी. हालांकि इस सत्र में अधिकारियों ने दावा किया है कि यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच जाएगा. बता दें कि नगर निगम राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए नए भवनों का कर निर्धारण भी करा रहा है.


इस तरह बढ़ाई जाएगी वसूली
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बकाएदारों की सूची तैयार कराई जा रही है. इसके बाद उसे जोनल और वार्ड कार्यालयों में लगाया जाएगा. साथ ही वसूली में लापरवाही बरतने वाले कर निरीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वहीं, शहर के कर निर्धारण से छूटे भवनों को चिन्हित कर उनसे भी राजस्व की वसूली की जाएगी.

यह भी पढे़ं- ...जब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने खंभे पर चढ़ गईं पार्षद, बोलीं- नहीं सुनते बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारी

यह भी पढे़ं- मीटिंग में अफसरों पर भड़कीं कानपुर की महापौर, सुनिए फिर क्या कहा?


कानपुर: वैसे तो हमेशा से कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) के अधिकारी अपनी कार्यशैली के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन इस बार नगर निगम अधिकारी ने जब राजस्व वसूली में शानदार काम किया तो शासन ने भी कानपुर नगर निगम को 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट जारी कर दिया है. नगर आयुक्त ने इस बजट से शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने की योजना बनाई है. नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता सड़कों की सूची तैयार कर जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू कराएंगे.

ि
कानपुर शहर को मिला तोहफा.

नगर आयुक्त ने बताया
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन ने राजस्व वसूली में 25 प्रतिशत इजाफा देखकर 100 करोड़ रुपये बजट के तौर पर पहली बार दिया है. इससे कानपुर नगर निगम से जुड़े जो भी विकास कार्य हैं, उन्हें अब प्राथमिकता से कराएंगे. इसके अलावा साल 2023-24 में राजस्व वसूली का कुल 230 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय हुआ था. उसके सापेक्ष 6 माह में ही 60 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है. इसलिए शासन ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत 100 करोड़ रुपये का बजट दिया है.

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये से नवबंर माह में सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा. अगर आंकड़ों की बात देखें तो कानपुर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2023 तक 272 करोड़ रुपये की वसूली की थी. हालांकि इस सत्र में अधिकारियों ने दावा किया है कि यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच जाएगा. बता दें कि नगर निगम राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए नए भवनों का कर निर्धारण भी करा रहा है.


इस तरह बढ़ाई जाएगी वसूली
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बकाएदारों की सूची तैयार कराई जा रही है. इसके बाद उसे जोनल और वार्ड कार्यालयों में लगाया जाएगा. साथ ही वसूली में लापरवाही बरतने वाले कर निरीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वहीं, शहर के कर निर्धारण से छूटे भवनों को चिन्हित कर उनसे भी राजस्व की वसूली की जाएगी.

यह भी पढे़ं- ...जब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने खंभे पर चढ़ गईं पार्षद, बोलीं- नहीं सुनते बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारी

यह भी पढे़ं- मीटिंग में अफसरों पर भड़कीं कानपुर की महापौर, सुनिए फिर क्या कहा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.