ETV Bharat / state

कानपुर नगर निगम का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, 207 घंटे हुई सफाई - India Book of Records

सोमवार को कानपुर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. नगर निगम के कर्मचारियों ने 207 घंटे तक सफाई अभियान चालू रखा था.

Etv Bharat
Nagar nigam kanpur इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड India Book of Records Kanpur Municipal Corporation India Book of Records डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 8:01 AM IST

कानपुर: पूरे देश में गांधी जयंती पर जहां तरह-तरह के आयोजन हुए, वहीं कानपुर में एक विशेष आयोजन हुआ. यहां नगर निगम का 207 घंटे का जो सफाई संबंधी महाअभियान पूरा हुआ, उसकी हकीकत जानने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) दिल्ली की संस्था ने नगर निगम कानपुर की इस अनूठी कवायद को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया. सोमवार को उक्त संस्था के पदाधिकारियों ने महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को बकायदा शील्ड देकर सम्मानित किया.

महापौर ने मंच से यह भी ऐलान कर दिया, कि अगर भविष्य में किसी दूसरे नगर निगम द्वारा 207 घंटे से अधिक लगातार सफाई अभियान शुरू हुआ तो वह उस नगर निगम का दोबारा से रिकार्ड ध्वस्त कर देंगी. इस सफाई महाअभियान में नगर निगम अफसरों व कर्मियों के साथ बुलंदशहर की संस्था निकुंज एजूकेशन सोसाइटी के 35 सदस्यों ने रात-दिन एक करके 124 किलोमीटर के सफर में 344 मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा किया. महापौर, नगर आयुक्त व इंडिया बुक अॉफ रिकार्ड दिल्ली से आए सुगोतो दास ने सभी सदस्यों के कार्यों को सराहा और उन्हें सम्मानित किया.

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड ने किया सम्मानित
कार्यक्रम को सम्बोधित करतीं कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय

हर दिन शहर में निकलता है 1200 मीट्रिक टन कूड़ा: नगर निगम के अफसरों ने बताया, कि कानपुर में रोजाना 1200 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है. हालांकि, नगर निगम की कू़ड़ा गाड़ियों से प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया जाता है और शहर के भौंती स्थित कचरा प्लांट में निस्तारण के लिए फेंका जाता है. शहर में नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण के लिए जोनवार काम भी बांट रखा है. कई प्राइवेट कंपनियों के पास घर-घर कूड़ा उठाने का जिम्मा है. सभी घरों से 50 रुपये प्रति माह इसके एवज में चार्ज भी लिया जाता है. इससे नगर निगम को जहां राजस्व मिलता है, वहीं घरों से अब रोजाना समय से कूड़ा भी उठ जाता है.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद गैंग का गुर्गा अजय खुराना गिरफ्तार, बिल्डर की FIR पर हुई कार्रवाई

कानपुर: पूरे देश में गांधी जयंती पर जहां तरह-तरह के आयोजन हुए, वहीं कानपुर में एक विशेष आयोजन हुआ. यहां नगर निगम का 207 घंटे का जो सफाई संबंधी महाअभियान पूरा हुआ, उसकी हकीकत जानने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Records) दिल्ली की संस्था ने नगर निगम कानपुर की इस अनूठी कवायद को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया. सोमवार को उक्त संस्था के पदाधिकारियों ने महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को बकायदा शील्ड देकर सम्मानित किया.

महापौर ने मंच से यह भी ऐलान कर दिया, कि अगर भविष्य में किसी दूसरे नगर निगम द्वारा 207 घंटे से अधिक लगातार सफाई अभियान शुरू हुआ तो वह उस नगर निगम का दोबारा से रिकार्ड ध्वस्त कर देंगी. इस सफाई महाअभियान में नगर निगम अफसरों व कर्मियों के साथ बुलंदशहर की संस्था निकुंज एजूकेशन सोसाइटी के 35 सदस्यों ने रात-दिन एक करके 124 किलोमीटर के सफर में 344 मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा किया. महापौर, नगर आयुक्त व इंडिया बुक अॉफ रिकार्ड दिल्ली से आए सुगोतो दास ने सभी सदस्यों के कार्यों को सराहा और उन्हें सम्मानित किया.

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड ने किया सम्मानित
कार्यक्रम को सम्बोधित करतीं कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय

हर दिन शहर में निकलता है 1200 मीट्रिक टन कूड़ा: नगर निगम के अफसरों ने बताया, कि कानपुर में रोजाना 1200 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है. हालांकि, नगर निगम की कू़ड़ा गाड़ियों से प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया जाता है और शहर के भौंती स्थित कचरा प्लांट में निस्तारण के लिए फेंका जाता है. शहर में नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण के लिए जोनवार काम भी बांट रखा है. कई प्राइवेट कंपनियों के पास घर-घर कूड़ा उठाने का जिम्मा है. सभी घरों से 50 रुपये प्रति माह इसके एवज में चार्ज भी लिया जाता है. इससे नगर निगम को जहां राजस्व मिलता है, वहीं घरों से अब रोजाना समय से कूड़ा भी उठ जाता है.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद गैंग का गुर्गा अजय खुराना गिरफ्तार, बिल्डर की FIR पर हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.