ETV Bharat / state

100 करोड़ का म्युनिसिपल बांड लाएगा कानपुर नगर निगम

लखनऊ और गाजियाबाद के बाद पहली बार कानपुर नगर निगम की ओर से बांड लाने की तैयारी की गई है. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बांड का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज देने की बात कही है.

Etv Bharat
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 4:27 PM IST

कानपुर: शहर का विकास का खाका तैयार करने वाले नगर निगम की ओर से अब 100 करोड़ रुपये का म्युनिसिपल बांड लाया जाएगा. लखनऊ और गाजियाबाद के बाद पहली बार कानपुर नगर निगम की ओर से बांड लाने की तैयारी कर ली गई है. इस बांड की धनराशि से नगर निगम अफसरों से व्यावसायिक योजना बनाने की दिशा में कवायद की जाएगी.


नगर निगम की ओर से जो व्यावसायिक निर्माण कराया जाएगा, उससे होने वाली आय से लोगों का मूलधन साढ़े आठ फीसद ब्याज के साथ वापस किया जाएगा. चार माह के अंदर यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. वहां से हरी झंडी मिलते ही बांड को लांच किया जाएगा. नगर निगम के आला अफसरों का कहना है कि, मार्च के बाद बांड को लांच करने की प्लानिंग है.

इसे भी पढ़े-स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में 8 पायदान नीचे फिसला कानपुर नगर निगम, यूपी के इन जिलों ने बनाई टॉप 5 में बनाई जगह

क्या होते हैं म्युनिसिपल बांड: नगर निगम के अफसरों ने बताया कि म्युनिसिपल बांड स्थानीय निकायों द्वारा जारी किए जाते हैं. शहर में विकास कार्यो को जारी रखने के लिए लगातार धन की जरूरत होती है. वह एसे बांड से पूरी हो जाती है. इस तरह से बांड जारी कर नगर निगम पैसा जुटाता है. फिर, उस राशि को शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यो पर खर्च किया जाता है. अफसरों ने यह भी कहा, कि नगर विकास विभाग म्युनिसिपल बांड जारी करने के लिए एक अलग सेल बनाएगा. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि मार्च के अंत तक पहली बार नगर निगम म्युनिसिपल बांड को जारी करेगा. चार माह के अंदर ही इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-नगर निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही से सड़क पर गड्ढे, पानी भरने से निकलना दूभर

कानपुर: शहर का विकास का खाका तैयार करने वाले नगर निगम की ओर से अब 100 करोड़ रुपये का म्युनिसिपल बांड लाया जाएगा. लखनऊ और गाजियाबाद के बाद पहली बार कानपुर नगर निगम की ओर से बांड लाने की तैयारी कर ली गई है. इस बांड की धनराशि से नगर निगम अफसरों से व्यावसायिक योजना बनाने की दिशा में कवायद की जाएगी.


नगर निगम की ओर से जो व्यावसायिक निर्माण कराया जाएगा, उससे होने वाली आय से लोगों का मूलधन साढ़े आठ फीसद ब्याज के साथ वापस किया जाएगा. चार माह के अंदर यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. वहां से हरी झंडी मिलते ही बांड को लांच किया जाएगा. नगर निगम के आला अफसरों का कहना है कि, मार्च के बाद बांड को लांच करने की प्लानिंग है.

इसे भी पढ़े-स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में 8 पायदान नीचे फिसला कानपुर नगर निगम, यूपी के इन जिलों ने बनाई टॉप 5 में बनाई जगह

क्या होते हैं म्युनिसिपल बांड: नगर निगम के अफसरों ने बताया कि म्युनिसिपल बांड स्थानीय निकायों द्वारा जारी किए जाते हैं. शहर में विकास कार्यो को जारी रखने के लिए लगातार धन की जरूरत होती है. वह एसे बांड से पूरी हो जाती है. इस तरह से बांड जारी कर नगर निगम पैसा जुटाता है. फिर, उस राशि को शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यो पर खर्च किया जाता है. अफसरों ने यह भी कहा, कि नगर विकास विभाग म्युनिसिपल बांड जारी करने के लिए एक अलग सेल बनाएगा. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि मार्च के अंत तक पहली बार नगर निगम म्युनिसिपल बांड को जारी करेगा. चार माह के अंदर ही इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-नगर निगम के जिम्मेदारों की लापरवाही से सड़क पर गड्ढे, पानी भरने से निकलना दूभर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.