कानपुर: जिले में दिन पर दिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने शहरवासियों की रक्षा के लिए हवन कराया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर हवन का आयोजन किया गया.
हवन में कोरोना महामारी में अपने परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे स्वच्छता कर्मी, पुलिसकर्मियों के साथ अन्य सहायक कार्यकर्ताओं के उत्तम स्वास्थ्य और देश के कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई.
विधायक ने बताया शुभ कार्यों के लिए अक्षय तृतीया काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. अक्षय तृतीया को आज्ञा तीज भी कहते हैं. आज के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसी कारण से हवन कर प्रार्थना की गई है.