ETV Bharat / state

Watch Video: जलभराव से आक्रोशित लोगों ने पार्षद पति को बनाया बंधक, जंजीरों से जकड़ा - कानपुर में पार्षद पति को बनाया बंधक

कानपुर में बारिश (Rain in Kanpur) के बाद जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने पार्षद पति को बंधक बना लिया. इसके बाद नारेबाजी करते हुए सफाई की मांग की.

पार्षद पति को बनाया
पार्षद पति को बनाया
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:23 PM IST

पार्षद पति को बंधक बनाने का वीडियो वायरल.

कानपुर: शहर में नगर निगम के अफसर भले ही ये दावा करते हैं कि हर वार्ड में साफ-सफाई हो रही है. लेकिन हकीकत में ऐसा बिल्कुल नहीं है. वहीं, शहर के कल्याणपुर स्थित वार्ड-19 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वार्ड-19 के पार्षद पति दिनेश पासवान को लोगों ने बंधक बनाकर रस्सियों में कैद कर दिया. इसके बाद सड़कों पर निकलकर नारा लगा रहे हैं कि टूटी सड़कें नालीदार, नहीं चाहिए ये सरकार. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कल्याणपुर स्थित वार्ड-19 के लोगों ने बताया कि यहां कई दिनों से मोहल्लों की सड़कों पर जलभराव है. सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है. लोग गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर हैं. पार्षद से शिकायत के बाद भी मामले में सुनवाई नहीं हुई. इस बात से नाराज होकर उन्होंने पार्षद पति को रस्सियों से बंधक बना लिया. इसके बाद रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए सफाई की मांग की.

इस पूरे मामले में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी ने बताया कि मामले का संज्ञान में आया है. जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौके पर टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी. अगर सफाई कर्मियों द्वारा रोजाना सफाई नहीं की गई है तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पार्षद पति दिनेश पासवान ने कहा की वह इस मामले की जानकारी महापौर प्रमिला पांडेय को देंगे. फोन से जानकारी देने पर उन्होंने कार्यलय आकर जानकारी देने को कहा था.

यह भी पढ़ें-भारी बारिश व गरज चमक के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी, बांदा रहा सबसे गर्म जिला

यह भी पढ़ें- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय: धरने पर बैठे राजा राममोहन राय छात्रावास के स्टूडेंट्स, ये है वजह

पार्षद पति को बंधक बनाने का वीडियो वायरल.

कानपुर: शहर में नगर निगम के अफसर भले ही ये दावा करते हैं कि हर वार्ड में साफ-सफाई हो रही है. लेकिन हकीकत में ऐसा बिल्कुल नहीं है. वहीं, शहर के कल्याणपुर स्थित वार्ड-19 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वार्ड-19 के पार्षद पति दिनेश पासवान को लोगों ने बंधक बनाकर रस्सियों में कैद कर दिया. इसके बाद सड़कों पर निकलकर नारा लगा रहे हैं कि टूटी सड़कें नालीदार, नहीं चाहिए ये सरकार. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कल्याणपुर स्थित वार्ड-19 के लोगों ने बताया कि यहां कई दिनों से मोहल्लों की सड़कों पर जलभराव है. सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है. लोग गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर हैं. पार्षद से शिकायत के बाद भी मामले में सुनवाई नहीं हुई. इस बात से नाराज होकर उन्होंने पार्षद पति को रस्सियों से बंधक बना लिया. इसके बाद रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए सफाई की मांग की.

इस पूरे मामले में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी ने बताया कि मामले का संज्ञान में आया है. जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौके पर टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी. अगर सफाई कर्मियों द्वारा रोजाना सफाई नहीं की गई है तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पार्षद पति दिनेश पासवान ने कहा की वह इस मामले की जानकारी महापौर प्रमिला पांडेय को देंगे. फोन से जानकारी देने पर उन्होंने कार्यलय आकर जानकारी देने को कहा था.

यह भी पढ़ें-भारी बारिश व गरज चमक के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी, बांदा रहा सबसे गर्म जिला

यह भी पढ़ें- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय: धरने पर बैठे राजा राममोहन राय छात्रावास के स्टूडेंट्स, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.