ETV Bharat / state

कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञ बतायेंगे- हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवन ज़मीदोज होंगे या नहीं

सोमवार के फिर आईआईटी कानपुर की टीम बांसमंडी में हमराज काम्प्लेक्स, एआर टॉवर, अर्जन काम्प्लेक्स का निरीक्षण करने पहुंचेगी (Kanpur IIT professors will visit Hamraj Complex). आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने कहा कि टीम के सुझाव के आधार पर जिला प्रशासन के अफसर फैसला लेंगे कि हमराज काम्प्लेक्स समेत अन्य भवन जमींदोज किये जाएंगे या नहीं.

कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञ बतायेंगे
कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञ बतायेंगे
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:52 AM IST

कानपुर: शहर के बांसमंडी स्थित हमराज काम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में दो दिनों से जो आग धधक रही है. इन भवनों को भविष्य में जमींदोज किया जाना चाहिए या नहीं, इसे लेकर जिला प्रशासन के अफसरों को आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ सुझाव देंगे. डीएम विशाख जी ने आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों से संपर्क किया था. इसके बाद आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने प्रो.समित रे चौधरी समेत अन्य को स्थलीय निरीक्षण के लिए शनिवार को भेजा था.

हालांकि मौके पर बहुत अधिक धुआं होने के चलते टीम भवनों के अंदर नहीं जा पायी और दल को वापस लौटना पड़ा. अब, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों की टीम सोमवार को मौके पर जाएगी (Kanpur IIT professors will visit Hamraj Complex) और अपनी रिपोर्ट बनाएगी.

भवनों के किसी भी समय गिरने की आशंका: बांसमंडी स्थित हमराज काम्प्लेक्स, एआर टॉवर, अर्जन काम्प्लेक्स समेत आसपास के अन्य भवनों का रंग पूरी तरह से काला पड़ चुका है. आग की लपटों को देखने और 50 घंटों से अधिक समय तक धुआं निकलने के चलते व्यापारी आशंका जता रहे हैं, कि किसी भी समय भवन गिर सकते हैं. ऐसे में सुरक्षा कर्मी व दमकल कर्मी भवनों के अंदर फूंक-फंक कर कदम रख रहे हैं.

प्रशासनिक अफसरों को भी यह चिंता सता रही है, कि रेस्क्यू के दौरान अगर कोई हादसा हो गया तो क्या होगा? इसलिए जिला प्रशासन ने भवनों के स्ट्रक्चर को देखते हुए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की मदद लेने का फैसला किया था. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने ने कहा कि हमारे प्रोफेसर सोमवार या मंगलवार को बांसमंडी में जाकर सभी आगजनी से प्रभावित भवनों का निरीक्षण करेंगे. हम बिल्डिंग के स्ट्रक्चरल कांसेप्ट को समझने के बाद ही किसी तरह की जानकारी जिला प्रशासन को मुहैया करा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, पुलिस ने चलाईं लाठियां, एक आरक्षी घायल

कानपुर: शहर के बांसमंडी स्थित हमराज काम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में दो दिनों से जो आग धधक रही है. इन भवनों को भविष्य में जमींदोज किया जाना चाहिए या नहीं, इसे लेकर जिला प्रशासन के अफसरों को आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ सुझाव देंगे. डीएम विशाख जी ने आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों से संपर्क किया था. इसके बाद आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने प्रो.समित रे चौधरी समेत अन्य को स्थलीय निरीक्षण के लिए शनिवार को भेजा था.

हालांकि मौके पर बहुत अधिक धुआं होने के चलते टीम भवनों के अंदर नहीं जा पायी और दल को वापस लौटना पड़ा. अब, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों की टीम सोमवार को मौके पर जाएगी (Kanpur IIT professors will visit Hamraj Complex) और अपनी रिपोर्ट बनाएगी.

भवनों के किसी भी समय गिरने की आशंका: बांसमंडी स्थित हमराज काम्प्लेक्स, एआर टॉवर, अर्जन काम्प्लेक्स समेत आसपास के अन्य भवनों का रंग पूरी तरह से काला पड़ चुका है. आग की लपटों को देखने और 50 घंटों से अधिक समय तक धुआं निकलने के चलते व्यापारी आशंका जता रहे हैं, कि किसी भी समय भवन गिर सकते हैं. ऐसे में सुरक्षा कर्मी व दमकल कर्मी भवनों के अंदर फूंक-फंक कर कदम रख रहे हैं.

प्रशासनिक अफसरों को भी यह चिंता सता रही है, कि रेस्क्यू के दौरान अगर कोई हादसा हो गया तो क्या होगा? इसलिए जिला प्रशासन ने भवनों के स्ट्रक्चर को देखते हुए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की मदद लेने का फैसला किया था. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने ने कहा कि हमारे प्रोफेसर सोमवार या मंगलवार को बांसमंडी में जाकर सभी आगजनी से प्रभावित भवनों का निरीक्षण करेंगे. हम बिल्डिंग के स्ट्रक्चरल कांसेप्ट को समझने के बाद ही किसी तरह की जानकारी जिला प्रशासन को मुहैया करा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, पुलिस ने चलाईं लाठियां, एक आरक्षी घायल

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.