कानपुर: बिकरू कांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बिकरू हत्याकांड के आरोपी रहे शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में मनु कह रही है कि विकास दुबे का दूसरा नाम जल्लाद था. मनु ने बताया कि विकास दुबे ने चिल्लाते हुए कहा था कि सीओ मेरा एनकाउंटर करने आया था. इसके बाद अमर दुबे और विकास ने गोली मारी थी. वहीं विकास के भतीजे अतुल दुबे ने बताया था कि सीओ यहां पर छिपे हुए हैं.
सीओ बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व पुलिस की टीम गैंगस्टर विकास दुबे के घर पर दबिश देने के लिए गई थी. इस दौरान विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिसकर्मियों पर जब बदमाश फायरिंग कर रहे थे, तो सीओ देवेंद्र मिश्रा जान बचाने के लिए एक घर के आंगन में कूद गए थे. बदकिस्मती से यह घर का आंगन विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय का था. जहां बदमाशों ने सीओ के सिर पर गोली मार दी. वहीं हत्या के बाद धारदार हथियार से उनके पैर पर हमला किया गया था.
बिकरू हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रोजना नए खुलासे हो रहे हैं. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय के बेटे शशिकांत ने भी विकास दुबे के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाई थी. शशिकांत घटना को अजांम देने के बाद फरार हो गया था. एसटीएफ ने शशिकांत को बीते 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था. शशिकांत की निशानदेही पर पुलिस से लूटी गई एके-47 और रायफल बरामद की गई थी.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: विकास दुबे का नया ऑडियो वॉयरल, कोर्ट में सरेंडर की थी तैयारी