ETV Bharat / state

कानपुर में जान जोखिम में डाल नौकरी कर रहे बिल्हौर चकबंदी विभाग के कर्मचारी - Negligence of Tehsildar and SDM

कानपुर में बिल्हौर चकबंदी कार्यालय के कर्मचारी रोज अपनी जान जोखिम में डालकर नौकरी कर रहे हैं. चकबन्दी कार्यालय के कर्मचारियों ने भवन आवंटित करने की अर्जी भी दी थी लेकिन, यह मसौदा ठंडे बस्ते में चला गया.

Etv Bharat
चकबंदी विभाग के कर्मचारी
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:14 PM IST

कानपुर: बिल्हौर के चकबंदी कार्यालय की हालत खस्ता है. कार्यालय की इमारत जरजर हो चुकी है. छत से हमेशा पानी टपकता रहता है.कर्मचारियों को प्लास्टर टूट जाने का खतरा लगा रहता है.अक्सर जमीनों का बंदोबस्त करने वाले कर्मचारी खुद एक अच्छे भवन के लिए तरस रहे हैं.

बिल्हौर चकबंदी कार्यालय की यह छत पहले भी गिर चुकी है.एसडीएम और तहसीलदार छत गिरने से इनकार कर चुके है. लेकिन, ग़रीब चकबंदी कर्मचारी जान का खतरा पाले बैठें हैं. चकबंदी कार्यालय के कर्मचारियों ने आला अधिकारियों की चौखट पर एक भवन आवंटित करने की अर्जी लगाई थी. इसको लेकर तहसीलदार और एसडीएम बिल्हौर ने विजिट भी किया था. लेकिन, इसके बाद यह मसौदा ठंडे बस्ते में चला गया.

चकबंदी विभाग के कर्मचारीयों ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-जर्जर विद्यालय में चल रही कक्षाएं, हादसे की आशंका

कर्मचारियों को बेहद खास माने जाने वाले कागज़ात के खराब होने का खतरा हमेशा लगा रहता हैं. दुर्दशा को चकबंदी कर्मचारी अपना मुकद्दर मानकर चुपचाप अपना काम कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि, इनके इंतज़ार को हकीकत में कब और कौन बदलेगा. तहसीलदार और एसडीएम की लापरवाही के चलते चकबंदी कार्यालय के कर्मचारी रोज अपनी जान जोखिम में डालकर नौकरी कर रहे है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

कानपुर: बिल्हौर के चकबंदी कार्यालय की हालत खस्ता है. कार्यालय की इमारत जरजर हो चुकी है. छत से हमेशा पानी टपकता रहता है.कर्मचारियों को प्लास्टर टूट जाने का खतरा लगा रहता है.अक्सर जमीनों का बंदोबस्त करने वाले कर्मचारी खुद एक अच्छे भवन के लिए तरस रहे हैं.

बिल्हौर चकबंदी कार्यालय की यह छत पहले भी गिर चुकी है.एसडीएम और तहसीलदार छत गिरने से इनकार कर चुके है. लेकिन, ग़रीब चकबंदी कर्मचारी जान का खतरा पाले बैठें हैं. चकबंदी कार्यालय के कर्मचारियों ने आला अधिकारियों की चौखट पर एक भवन आवंटित करने की अर्जी लगाई थी. इसको लेकर तहसीलदार और एसडीएम बिल्हौर ने विजिट भी किया था. लेकिन, इसके बाद यह मसौदा ठंडे बस्ते में चला गया.

चकबंदी विभाग के कर्मचारीयों ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-जर्जर विद्यालय में चल रही कक्षाएं, हादसे की आशंका

कर्मचारियों को बेहद खास माने जाने वाले कागज़ात के खराब होने का खतरा हमेशा लगा रहता हैं. दुर्दशा को चकबंदी कर्मचारी अपना मुकद्दर मानकर चुपचाप अपना काम कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि, इनके इंतज़ार को हकीकत में कब और कौन बदलेगा. तहसीलदार और एसडीएम की लापरवाही के चलते चकबंदी कार्यालय के कर्मचारी रोज अपनी जान जोखिम में डालकर नौकरी कर रहे है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.