ETV Bharat / state

इनोवा से चोरी करने आए, आराम से मिठाई खाई, पानी पीया और ले गए 20 लाख रुपए का माल - कानपुर में चोरी

Kanpur Crime News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रोफेसर का परिवार भांजे की शादी के लिए शहर से बाहर गया था. लौटकर आने पर चोरी का पता चला. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में इनोवा कार से चोर आते हुए दिखे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 1:09 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आवास विकास परिषद से रिटायर कैलाश विहार निवासी फारूक अली जब घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े थे और अलमारी का सामान बिखरा था. आनन-फानन में फारूक अली ने पुलिस को सूचना दी, तो कल्याणपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

घर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, तो बुधवार की देर रात एक इनोवा कार घर के बाहर आकर रुकती हुई दिखाई दी. जिसमें पहले दो लोग उतरकर घर की दीवार फांदकर अंदर जाते दिखे. इसके कुछ देर बाद फिर से वही इनोवा कार आई और अंदर वाले युवकों ने बैग बाहर फेंके और एक महिला कार से उतरकर उन बैग्स को उठाकर कार में रखती हुई दिखी.

फारूक अली ने बताया कि बेटा कानपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. वह, पत्नी जैबूननिशा समेत अन्य सदस्यों के साथ हरदोई में भांजे की शादी में गए थे. वापस आकर देखा तो पूरे घर में चोरी हो गई. फारूक अली ने बताया कि करीब 20 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया, पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

घर में दो घंटे इत्मीनान से रहे, मिठाई खाई और पानी पीया: कल्याणपुर में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि चोरों ने दो घंटे का समय घर पर बिताया. इस दौरान घर में रखी मिठाई खाई और पानी पीया. वहीं, पूरे मामले में प्रोफेसर शाह आलम की पत्नी ने नौकरानी पर चोरी का शक जताया है. पत्नी नाजरीन ने पुलिस को बताया कि नौकरानी को पता था कि सब लोग गुरुवार को शादी में जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में जो महिला दिख रही है, उसका हुलिया नौकरानी से मिलता-जुलता है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर काकादेव हत्याकांड: वार्डन से दुष्कर्म के आरोपी का होगा लाई डिटेक्टर, नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आवास विकास परिषद से रिटायर कैलाश विहार निवासी फारूक अली जब घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े थे और अलमारी का सामान बिखरा था. आनन-फानन में फारूक अली ने पुलिस को सूचना दी, तो कल्याणपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

घर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, तो बुधवार की देर रात एक इनोवा कार घर के बाहर आकर रुकती हुई दिखाई दी. जिसमें पहले दो लोग उतरकर घर की दीवार फांदकर अंदर जाते दिखे. इसके कुछ देर बाद फिर से वही इनोवा कार आई और अंदर वाले युवकों ने बैग बाहर फेंके और एक महिला कार से उतरकर उन बैग्स को उठाकर कार में रखती हुई दिखी.

फारूक अली ने बताया कि बेटा कानपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. वह, पत्नी जैबूननिशा समेत अन्य सदस्यों के साथ हरदोई में भांजे की शादी में गए थे. वापस आकर देखा तो पूरे घर में चोरी हो गई. फारूक अली ने बताया कि करीब 20 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया, पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

घर में दो घंटे इत्मीनान से रहे, मिठाई खाई और पानी पीया: कल्याणपुर में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि चोरों ने दो घंटे का समय घर पर बिताया. इस दौरान घर में रखी मिठाई खाई और पानी पीया. वहीं, पूरे मामले में प्रोफेसर शाह आलम की पत्नी ने नौकरानी पर चोरी का शक जताया है. पत्नी नाजरीन ने पुलिस को बताया कि नौकरानी को पता था कि सब लोग गुरुवार को शादी में जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में जो महिला दिख रही है, उसका हुलिया नौकरानी से मिलता-जुलता है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर काकादेव हत्याकांड: वार्डन से दुष्कर्म के आरोपी का होगा लाई डिटेक्टर, नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.