कानपुर: वैसे तो आपने कई बार रोड पर चलते वक्त अचानक से गाड़ियों में आग लगते हुए देखा होगा. वहीं, ज्यादातर गाड़ियों में आग लगने का कारण कहीं न कहीं शॉर्ट सर्किट होता है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि शहर में रविवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. यह लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय रहा. एक युवक ने नशे की हालत में बाइक की चाबी न मिलने पर गुस्से में आकर आग लगा दी और फिर वहां से चला गया. स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम की मदद से बाइक में लगी आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर खलवा पुल के किनारे एक युवक ने नशे की हालत में खुद की ही बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक सवार युवक काफी समय से बाइक स्टार्ट कर रहा था. इसी बीच बाइक की चाबी कहीं गुम हो गई. काफी देर तक चाबी ढूंढने के बावजूद भी नहीं मिली तो उसने बाइक में आग लगा दी और फिर वहां से चला गया. कुछ ही समय में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि बाइक जल गई. आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया.
कैंट एसएचओ अर्चना सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों व ट्विटर के माध्यम से घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: हादसे के बाद लगाया जाम, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल, लाठीचार्ज में कई महिलाएं भी चोटिल