कानपुर: शहर में एक बताशे का ठेला लगाने वाले युवक की अपहरण कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को नदी में बहा दिया गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर. गोताखोर शव की तलाश में जुटे हैं. अभी तक शव नहीं मिला है.
कर्रही के बनपुरवा सुरेंद्र दोहरे ने बताया कि उसका भाई महेंद्र दोहरे (30) पानी के बताशे का ठेला लगाता था. उसके मुताबिक रविवार शाम सात बजे से महेंद्र गायब हो गया था. पता चला कि उसके भाई का अपहरण हो गया. रात 8 बजकर 27 मिनट पर फोनकर अपहर्ताओं ने रात 12 बजे तक दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसके बाद रात 9ः14 बजे, 11ः38 बजे और 2ः22 मिनट पर फोन कर फिर फिरौती मांगी. लेकिन महेंद्र के भाई सुरेंद्र ने पैसे देने में असमर्थता जता दी.
सुरेंद्र ने बताया कि रात 9.30 बजे बताशे का ठेला मिलने पर पुलिस को सूचना दी. सुरेंद्र की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला रंजिश का लग रहा है. ठेला लगाने को लेकर मृतक और आरोपी के बीच मारपीट हुई थी. इस बिंदु को लेकर भी जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर इस हत्या में कितने लोग शामिल थे. आरोपी से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ेंः कुछ यूं बदला बहनजी का 'सियासी चरित्र'
बर्रा इंस्पेक्टर अजय सेठ का कहना है कि कल शाम से युवक गायब था. जब फिरौती के लिए फोन आयो तो उस नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर लगाया था. इसके बाद एक आरोपी को पूछताछ के लिए उठाया गया. पूछताछ में उसने बताया है कि महेंद्र की हत्या कर उसका शव पांडु नदी में फेंक दिया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि फिरौती के लिए कॉल इसलिए की थी ताकि मामला अपहरण का लगे और पुराने विवाद की जानकारी पुलिस को न लग सके.