ETV Bharat / state

Kanpur News : STF लखनऊ और कोतवाली पुलिस ने 2 चरस तस्करों को पकड़ा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:54 AM IST

कानपुर में एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से टीम ने 8.5 किलो चरस बरामद की.

charas smugglers In Kanpur
charas smugglers In Kanpur

कानपुर: एसटीएफ लखनऊ और कोतवाली बिल्हौर पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को कार्रवाई कर दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 8.5 किलो चरस बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. जब्त की गई चरस को तस्कर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करना चाह रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों एसटीएफ व कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चरस तस्करों को बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. मामले में बिल्हौर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें दिलीप कुमार (30) निवासी जनपद बेतिया तेलुआ थाना नौतनखास बिहार, राजा मसूदी (23) निवासी सरदार पटेल नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर, रईस निवासी सरदार पटेल नगर थाना बिल्हौर और गुड्डू के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है. इसमें दिलीप कुमार और राजा मसूदी को शनिवार को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, शेष फरार आरोपियों के खिलाफ टीम बनाकर पुलिस दबिश में जुटी हुई है. आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रभारी एसटीएफ लखनऊ मयटीम, उपनिरीक्षक कमल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा बिल्हौर, उप निरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल विशाल सिंह और चालक हेड कांस्टेबल राजकिशोर शामिल रहें.

ये भी पढ़ेंः PDDU Railway Station: डेढ़ करोड़ कैश के साथ एक गिरफ्तार, चाइनीज कोड के जरिए हावड़ा में करनी थी डिलीवरी

कानपुर: एसटीएफ लखनऊ और कोतवाली बिल्हौर पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को कार्रवाई कर दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 8.5 किलो चरस बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. जब्त की गई चरस को तस्कर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करना चाह रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों एसटीएफ व कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चरस तस्करों को बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. मामले में बिल्हौर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें दिलीप कुमार (30) निवासी जनपद बेतिया तेलुआ थाना नौतनखास बिहार, राजा मसूदी (23) निवासी सरदार पटेल नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर, रईस निवासी सरदार पटेल नगर थाना बिल्हौर और गुड्डू के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है. इसमें दिलीप कुमार और राजा मसूदी को शनिवार को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, शेष फरार आरोपियों के खिलाफ टीम बनाकर पुलिस दबिश में जुटी हुई है. आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रभारी एसटीएफ लखनऊ मयटीम, उपनिरीक्षक कमल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा बिल्हौर, उप निरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल विशाल सिंह और चालक हेड कांस्टेबल राजकिशोर शामिल रहें.

ये भी पढ़ेंः PDDU Railway Station: डेढ़ करोड़ कैश के साथ एक गिरफ्तार, चाइनीज कोड के जरिए हावड़ा में करनी थी डिलीवरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.