कानपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने लोगों को जनता कर्फ्यू के लिए आह्वन किया, जिसे लेकर पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर सिर्फ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है. कर्फ्यू के दौरान रविवार मुख्य बाजारों में सन्नाटा फैला रहा. इस दौरान आला अधिकारियों ने सड़कों पर घूमकर हालात का जायजा लिया.
राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट मार्ग और पॉश कालोनियों सहित शहर की सभी सड़के सूनी दिखाई दी. इस दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रम्हदेव राम तिवारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव तिवारी ने पूरे दलबल के साथ पैदल मार्च निकाला और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और कर्फ्यू को सफल बनाने में योगदान दे.
इसे भी पढ़ें- कानपुर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, चौराहों पर पसरा सन्नाटा