कानपुर: महानरग पुलिस महकमे की लव स्टोरी इन दिनों कानपुर आउटर और कमिश्नरेट में चर्चा का विषय बनी हुई है. कानपुर आउटर में तैनात दारोगा और कमिश्नरेट में तैनात महिला दारोगा की लव स्टोरी इन दिनों पुलिस महकमे में छाई हुई है, लेकिन इस लव स्टोरी में हालात यह हो गए कि प्यार मोहब्बत मारपीट तक पहुंच गई. अब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची है और उच्च अधिकारियों ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है. इस प्रकरण में जांच शुरू की गई है.
जानिए पूरा मामला
महिला दारोगा घाटमपुर पहुंची थी, जहां पर तैनात दारोगा से उसके प्रेम संबंध थे. दोनों के प्रेम संबंध कल्याणपुर थाने से शुरू हुए थे, जहां वे दोनों एक साथ ट्रेनिंग के तौर पर तैनात हुए थे, तब से दोनों के बीच प्यार मोहब्बत शुरू हुई थी. महिला दारोगा शादी के लिए दबाव बना रही थी. वहीं आउटर में तैनात दारोगा शादी के लिए मना कर रहा था, जिस वजह से दोनों में मारपीट तक की नौबत आ गई. मामला पुलिस विभाग का होने की वजह से दबा दिया गया, लेकिन अब इस मामले का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है और इस प्रकरण की जांच की जा रही है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब दारोगा शादी के लिए तैयार हो गया है. जबकि अब महिला दारोगा की रजामंदी का इंतजार है, जिसके बाद दोनों का प्यार शादी के बंधन में बंध जाएगा. पुलिस के उच्च अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं.