कानपुर : नगर निकाय चुनाव में शहर के अंदर अभी भाजपा और बसपा के दावेदार जहां अपनी सूची का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं सपा और कांग्रेस के दावेदारों ने रोजाना के मुताबिक हर वर्ग तक पहुंचने के लिए अपने कार्यक्रमों की सूची बना ली है. चुनावी मैदान में सीधी टक्कर देने के साथ ही अब उक्त सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया को अपना अहम हथियार बनाने का फैसला किया है. संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि 'जिस तरह इंजीनियरिंग, चिकित्सा समेत अन्य सभी क्षेत्रों में नित नए नवाचार हो रहे हैं, एप और वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचने की कवायद है. ठीक वैसे ही हम भी जन-जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएंगे.'
इस पूरे मामले को लेकर सपा प्रवक्ता जावेद जमील ने बताया कि 'सपा ने अपने वॉर रुम को तैयार कर लिया है. हम वार्ड व क्षेत्रवार वाट्सएप ग्रुप बना रहे हैं, जिससे ब्रॉडकास्ट मैसेज सभी तक पहुंचे. इसके अलावा हमारे प्रत्याशी की हर गतिविधि को हम अपने टि्वटर समेत अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लगातार अपलोड कर रहे हैं. हमारा मकसद है, कि हम लोगों को सरकार की विफलताएं बताएं और उनसे यह अपील करें कि सभी सपा के साथ आएं, वहीं दूसरी ओर भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडेय का कहना है, कि 'हमारे आईटी सेल के कार्यकर्ता निकाय चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं. भले ही अभी हमारे प्रत्याशी की तस्वीर साफ होनी है, मगर हम बूथ स्तर तक सोशल मीडिया की मदद से संगठन को मजबूत कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता फेसबुक पेज बना रहे हैं, जिनके माध्यम से आमजन को मोदी-योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.'
बसपा में दिख रही सुस्ती, कांग्रेस के पदाधिकारी सक्रिय : सपा व भाजपा के बाद अगर सोशल मीडिया का उपयोग कोई कर रहा है, तो वह कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शहर के विकास से संबंधित पोस्ट अपलोड कर रहे हैं, हालांकि बात बहुजन समाज पार्टी की करें, तो बसपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस मामले में फिलहाल सुस्त दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ की इन दो नगर पंचायतों के वोटर पहली बार चुनेंगे चेयरमैन, जानिए क्या हैं उम्मीदें