कानपुर : सोमवार को म्यांमार में हुए तख्तापलट के बाद कानपुर का भी एक परिवार बेचैन हो उठा. यह परिवार है म्यांमार में राजदूत सौरभ कुमार का. उनके पिता डॉ. संतोष कुमार कानपुर में रहते हैं. प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रह चुके हैं. दरअसल म्यांमार में तख्तापलट की खबर जैसे ही सुर्खियों में आई तो वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार के मोबाइल और घर पर हाल जानने वालों का तांता लग गया. सभी उनके बेटे का हाल-चाल जानना चाहते थे. वहीं बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित पिता डॉ. संतोष कुमार ने म्यांमार में बेटे सौरभ से बात कर उनका हाल जाना. इसके बाद उन्होंने बताया कि बेटे सौरभ से बात हुई है, वहां स्थिति सामान्य है.
फोन पर जाना हाल
म्यांमार में तख्तापलट के बाद बेचैन हुए पिता डॉ. संतोष कुमार ने अपने बेटे सौरभ कुमार (भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी) म्यांमार में भारत के राजदूत हैं. उनसे कई बार कॉल लगाई तब जाकर बात हुई. डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि बेटे सौरभ से बात हुई है, उन्होंने बताया है कि यहां स्थिति सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है.
भारतीय दूतावास की सुरक्षा में सैनिक हैं तैनात
म्यांमार की सेना ने वहां की सर्वोच्च नेता आंग सान सू के समेत कई प्रमुख नेताओं की गिरफ्तारी के बाद तख्तापलट करते हुए सत्ता अपने नियंत्रण में ले ली है. उन्होंने बताया कि म्यांमार की सड़कों पर भारी संख्या में सैनिक मौजूद हैं. साथ ही भारतीय दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है. वहां नवंबर में हुए चुनाव के बाद से ही इस बात की आशंका थी कि तख्तापलट तक हो सकता है, क्योंकि सेना ने आरोप लगाया था कि म्यांमार के चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई थी. डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि उनके बेटे सौरभ इससे पूर्व ईरान में भी भारत के राजदूत के पद पर तैनात रह चुके हैं.