कानपुर/ अम्बेडकरनगर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन और पंसारियान मोहल्ला निवासी इत्र व्यापारी फौजान के बाद आयकर की टीम ने एक और व्यापारी छापा मारा है. आयकर की टीम ने आनंदपुरी स्थित अनूप जैन के आवास पर छापेमारी कर रही है. अनूप जैन का कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप और सीयूजीएल की ठेकेदारी करते हैं. गौरतलब है कि कानपुर के जूही स्थित आनंदपुरी में आयकर विभाग की यह तीसरी छापेमारी है. इससे पहले आयकर विभाग ने प्रवीण जैन और पीयूष जैन के यहां छापा मार चुकी है. बताया जा रहा है कि अनूप जैन पुष्पराज उर्फ पमपी के करीबी हैं.
अम्बेडकरनगर में गुटखा व्यापारी के घर पर छापेमारी
वहीं, अम्बेडकरनगर के चर्चित गुटखा व्यवसायी के घर पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. जीएसटी के अधिकारी बृहस्पतिवार शाम को पूजा गुटखा व्यवसायी के घर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि शहजादपुर दलाल मोहल्ला निवासी पूजा गुटखा व्यवसाई मोहम्मद फहीम सपा सरकार के पूर्व मंत्री अहमद हसन का भांजा है. मोहम्मद फहीम के घर लखनऊ से आई जीएसटी टीम गेट लॉक करके छापेमारी और पूछताछ की. कई घंटों की जांच के बाद शुक्रवार को दोपहर जीएसटी के अधिकारी बाहर निकले लेकिन कुछ बताने से इंकार कर दिया.