कानपुर: तेजी से भूगर्भ जलस्तर का गिरना चिंता का विषय बनता जा रहा है. आलम यह है कि पिछले चालीस सालों में देश के कई हिस्सों में भूगर्भ जल का स्तर 30 मीटर तक गिर गया है. ऐसे में वाटर मैनेजमेंट की जरूरत है. आईआईटी कानपुर की रिसर्च में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इन तथ्यों ने खतरे की घंटी बजा दी है. रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि दूसरे कारणों के साथ सही फसल चक्र के मैनेजमेंट न होना भी जलस्तर गिरने का बड़ा कारण है.
आखिर क्यों तेजी से गिर रहा है जलस्तर, देखें IIT कानपुर की खास रिपोर्ट
तेजी से गिरते भूगर्भ जलस्तर को लेकर IIT कानपुर ने अपनी रिसर्च प्रस्तुत की है. इस रिसर्च के आने के बाद गिरता जल स्तर चिंता का विषय बन गया है. चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. IIT कानपुर के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में भी तेजी से भूगर्भ जल स्तर गिरता जा रहा है. सरकारों को रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर उचित कदम उठाने चाहिए.
देखें IIT कानपुर की खास रिपोर्ट
कानपुर: तेजी से भूगर्भ जलस्तर का गिरना चिंता का विषय बनता जा रहा है. आलम यह है कि पिछले चालीस सालों में देश के कई हिस्सों में भूगर्भ जल का स्तर 30 मीटर तक गिर गया है. ऐसे में वाटर मैनेजमेंट की जरूरत है. आईआईटी कानपुर की रिसर्च में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इन तथ्यों ने खतरे की घंटी बजा दी है. रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि दूसरे कारणों के साथ सही फसल चक्र के मैनेजमेंट न होना भी जलस्तर गिरने का बड़ा कारण है.