कानपुर: आईआईटी कानपुर का स्थापना दिवस दो नवंबर को कैंपस में पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा. आईआईटी कानपुर कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां स्थापना दिवस का उल्लास भी नजर आ रहा है. वहीं, स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या अंतरंग का आयोजन होगा. इसमें ISRO के पूर्व प्रमुख और आईआईटी बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन अन्य कलाकारों के साथ कर्नाटक गायन का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में प्रो.पी वेंकटनारायण वायलिन पर और प्रो. वी शंकर रमन मृदंगम पर उनका साथ देंगे.
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले इस कार्यक्रम में बोधि ग्रुप की ओर से टैगोर की झलक दिखेगी. कार्यक्रम में हिंदुस्तानी रागों पर आधारित रवींद्र संगीत होगा. इसमें समन्वयक प्रो. महुआ बनर्जी, सुमिता व हरीश झा भी शामिल होंगे.
इसे भी पढे़-कानपुर IIT कैंपस में तेंदुआ Back, केंद्रीय विद्यालय में की गई छुट्टी
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि स्थापना दिवस पर आईआईटी कानपुर से जुड़कर बेहतर काम करने वाले 15 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. उनके अलावा प्रो. एचसी वर्मा व प्रो. एससी श्रीवास्तव को भी सम्मानित करने की तैयारी है. इन सभी के अलावा प्रो. दीपक धर, प्रो. संजय रांका, प्रो. विवेक सरकार, प्रो. रत्नेश कुमार, रनोदेब राय, राजेंद्र भट्टराई, डॉ. रुचिर पुरी, डॉ. स्मिता अग्रवाल, आलोक बाजपेई, दीपक देव राज व डॉ. अनिल कुमार राजवंशी को विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार दिया जाएगा.
यह भी पढ़े-IIT कानपुर का माहौल बेहतर, बार -बार आऊंगा: शास्वत गुप्ता