कानपुर: रविवार को जिले के बिधनू में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध तो करती है, लेकिन हिंसा का समर्थन बिलकुल नहीं करती है. संविधान के खिलाफ जाना कानून का उल्लंघन है.
कार्यकर्ता सम्मान समारोह में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव. प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियों को एक हो जाना चाहिए. गठबंधन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी को जहां सम्मान मिलेगा हम वहां जाने को तैयार हैं. प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दो पा रही है. सीएए के प्रश्न पर शिवपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को नागरिकता संशोधन कानून लाने के पहले जनता से बात करनी चाहिए थी, अन्य पार्टियों से बात करनी चाहिए थी, तब यह कानून लाना चाहिए था.
इसे पढें - अब प्रदेश के हर पीएचसी में मिलेगी सभी सुविधाएंः मुख्यमंत्री योगी