कानपुरः जिले में महिला उद्यमी आरती शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पति और एक शूटर को गिरफ्तार किया है. पति ने ही पत्नी की सुपारी देकर हत्या कराई थी.
18 मई को हुई थी हत्या
बता दें कि बीती 18 मई को बिधनू किसान नगर मार्ग पर महिला उद्यमी आरती शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरती के पिता ने हमीरपुर निवासी उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद हमीरपुर पुलिस ने हमीरपुर निवासी शूटर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शाहरुख में हत्याकांड की साजिश से लेकर किस प्रकार से हत्या की इसका खुलासा किया.
3 लाख 20 हजार रुपये में दी थी सुपारी
पुलिस के अनुसार, शाहरुख ने बताया कि आरती के पति श्याम शरण ने उसे 3 लाख 20 हजार हत्या करने की सुपारी दी थी. इसके बाद वह अपने मित्र शूटर रिंकू को श्याम शरण से मिलवाया और उसी के घर पर बैठकर पूरी साजिश रची गई. इसी दौरान श्याम शरण ने आरती की फोटो और मोबाइल नंबर भी दिया. इसके बाद उन्होंने राजा शुक्ला के गैंग से जुड़े कबरई महोबा निवासी विकास हजारिया और प्रतापगढ़ निवासी शूटर राहुल राजपूत से संपर्क किया और उनको फोन पर पूरी जानकारी दी. इसके बाद वह लोग 18 मई को कानपुर आए और आरती की हत्या कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-मां की मौत का बदला लेने के लिए की सौतेली मां की हत्या
हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस तमंचे से आरती की हत्या की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पति और सुपारी लेने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शूटर राहुल और विकास हजारिया की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. वहीं, हत्याकांड का जल्द खुलासा करने पर बिधनू पुलिस को आईजी मोहित अग्रवाल ने 50000 इनाम देने की भी घोषणा की है.