कानपुर: जिले के बर्रा-2 से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां देर रात सो रहे दंपति की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. पड़ोसियों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है.
मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा इलाके का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात यहां रहने वाले मुन्ना लाल और उनकी पत्नी राज देवी की घर के अंदर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर ज्वाइंट सीपी, डीसीपी साउथ, एडीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंचे.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दंपत्ति के साथ घर में उनकी बेटी और उनका बेटा मौजूद थे. वहीं, बेटे विपिन ने बताया कि, उनकी बहन कोमल ने तीन नकाबपोश बदमाशों को घटना के बाद भागते हुए देखा इसमें से एक उनका छोटा साला है.
इसे भी पढ़े-एक तरफा प्यार में युवती पर तेजाब फेंकने की दी धमकी, गिरफ्तार
बेटे विपिन ने बताया कि उसके पिता बाहर वाले कमरे में सो रहे थे और मां के साथ उसकी बहन बीच वाले कमरे में सो रही थी. वहीं, ऊपर की मंजिल पर खुद वो सो रहे था. रात में बहन ने उसको जूस पिलाया था, जिसके बाद से उसे चक्कर आने लगे थे. उसकी बहन उसे जगाने आई थी. उसने बताया कि मम्मी पापा कि किसी ने हत्या कर दी गयी है और खुद मैंने तीन नकाबपोश लोगों को हत्या करने के बाद भागते हुए देखा.
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में मृतक मुन्नालाल और उनकी पत्नी राज देवी अपने बेटे विपिन और बेटी कोमल के साथ रहते थे. विपिन ने बताया कि उसके ससुराल वालों से उसका मुकदमा चल रहा है. ससुराल वालों ने 50 लाख रुपए की मांग की थी. उसके बड़े साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छोटे साले ने ही धारदार हथियार से ही उसके माता-पिता की हत्या की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐ