ETV Bharat / state

पुलिस की पिटाई से आहत बुजुर्ग ने जहर खाकर दी जान, गांव में पुलिस पर पथराव, खदेड़ा... - क्राइम की न्यूज

घाटमपुर में एक बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि चोरी की रिपोर्ट लिखाने के दौरान पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की थी. इसी से आहत होकर उन्होंने थाने में जहर खा लिया. बाद में उनकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने गांव में पुलिस पर पथराव कर खदेड़ दिया.

पुलिस की पिटाई से आहत बुजुर्ग ने जहर खाकर दी जान, गांव में पुलिस पर पथराव, खदेड़ा...
पुलिस की पिटाई से आहत बुजुर्ग ने जहर खाकर दी जान, गांव में पुलिस पर पथराव, खदेड़ा...
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:36 PM IST

कानपुरः यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. घाटमपुर में एक बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि चोरी की रिपोर्ट लिखाने के दौरान पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की थी. इसी से आहत होकर उन्होंने थाने में जहर खा लिया. बाद में उनकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने गांव में पुलिस पर पथराव कर खदेड़ दिया.

साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के अरुण कुमार गुप्ता के घर से बीते बुधवार गेंहू की बोरी चोरी हो गई थी. अरुण इस मामले की शिकायत लेकर साढ़ थाने गए थे. परिजनों का आरोप है कि साढ़ पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने गए वृद्ध के साथ मारपीट की और घर छोड़ गए. इससे परेशान होकर उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया. आरोप है कि वृद्ध शुक्रवार सुबह साढ़ थाना परिसर में पहुंचे और जहरीला पदार्थ खा लिया. उन्हें पहले सीएचसी भीतरगांव और फिर कानपुर के जिला अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने ये आरोप लगाए.


अरुण की पत्नी पूनम ने बताया कि उनके घर से चोरो ने एक गेंहू की बोरी चोरी कर ली थी. इसी की शिकायत करने वह थाने गए थे. बीती रात जब वह थाने गए तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और घर आकर छोड़ गई. इससे आहत होकर उन्होंने थाने परिसर में जहर खा लिया.

उधर, अरुण की मौत की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव पहुची पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस की गाड़ियों को खदेड़ दिया. पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65


इस बारे में एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि बीते दिनों अरुण के घर से गेहूं की एक बोरी की चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिए वह साढ़ थाने गए थे. मुकदमा दर्ज किया जा चुका था. थाने में पहुंचने के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनके बेटे द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई कि उनके पिता ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है. उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां से कानपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां उनकी मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. विधिक कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. घाटमपुर में एक बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि चोरी की रिपोर्ट लिखाने के दौरान पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की थी. इसी से आहत होकर उन्होंने थाने में जहर खा लिया. बाद में उनकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने गांव में पुलिस पर पथराव कर खदेड़ दिया.

साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के अरुण कुमार गुप्ता के घर से बीते बुधवार गेंहू की बोरी चोरी हो गई थी. अरुण इस मामले की शिकायत लेकर साढ़ थाने गए थे. परिजनों का आरोप है कि साढ़ पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने गए वृद्ध के साथ मारपीट की और घर छोड़ गए. इससे परेशान होकर उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया. आरोप है कि वृद्ध शुक्रवार सुबह साढ़ थाना परिसर में पहुंचे और जहरीला पदार्थ खा लिया. उन्हें पहले सीएचसी भीतरगांव और फिर कानपुर के जिला अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने ये आरोप लगाए.


अरुण की पत्नी पूनम ने बताया कि उनके घर से चोरो ने एक गेंहू की बोरी चोरी कर ली थी. इसी की शिकायत करने वह थाने गए थे. बीती रात जब वह थाने गए तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और घर आकर छोड़ गई. इससे आहत होकर उन्होंने थाने परिसर में जहर खा लिया.

उधर, अरुण की मौत की जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव पहुची पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस की गाड़ियों को खदेड़ दिया. पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65


इस बारे में एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि बीते दिनों अरुण के घर से गेहूं की एक बोरी की चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिए वह साढ़ थाने गए थे. मुकदमा दर्ज किया जा चुका था. थाने में पहुंचने के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनके बेटे द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई कि उनके पिता ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है. उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां से कानपुर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां उनकी मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. विधिक कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.