कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर चोरसा गांव में कच्चा मकान गिरने (House collapses due to rain in Kanpur) से दो लोग दब गए. अधिक वर्षा के चलते कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. इसमें एक वृद्ध की मौत हो गई. एक महिला को गंभीर चोटें आयी हैं. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.
घटना रविवार देर शाम बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर चोरसा गांव की है. यहां रामआसरे खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते थे. रविवार को वह अपनी पत्नी रामकली के साथ दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी कच्ची दीवार कई दिनों से हो रही बरसात के कारण नम हो जाने से अचानक ढह गई और दरवाजे पर बैठे पति पत्नी दोनों उसके मलबे के नीचे दब गए.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने कड़ी मशक्कत कर पति-पत्नी दोनों को बाहर निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात में डीसीएम में भीषण आग, ड्राइवर ने किसी तरह बचाई अपनी जान