कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने छापेमारी कर 4 जोड़ों को हिरासत में लिया है. दरअसल कानपुर रेलवे स्टेशन के पास बने कई होटल अय्यासी का अड्डा बने हुए हैं. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर होटल संचालकों पर कार्रवाई करती रहती है. इसी क्रम में हरबंस मोहाल थाने की पुलिस ने सोमवार को घंटाघर के पास बने होटल आशा पैलेस में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 जोड़ों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि घंटाघर स्थित बने होटल अय्याशी का अड्डा बन गए हैं. यहां जोड़े बिना आईडी कार्ड के होटलों में रुककर अय्यासी करते हैं. इस काम के लिए होटल मालिकों को सामान्य से अधिक कीमत चुकाई जाती है.
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने सोमवार को होटल आशा पैलेश में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को वहां आपत्तिजनक स्थिति में 4 जोड़े मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया. साथ ही पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई की है. सराय एक्ट भी लगाया गया है.