कानपुर: शहर के आउटर एरिया घाटमपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलटने गई. जिससे ट्रॉली में सवार बच्चों और महिलाओं समेत 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घाटमपुर क्षेत्र के साढ़-भीतरगांव रोड साढ़ कस्बा के गौशाला के पास हुई घटना के बाद से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. जिला प्रशासन के अफसरों को जैसे ही जानकारी मिली तो डीएम समेत कई अन्य आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. अब, घटना कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. एम्बुलेंस की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ है, उसमें आवश्यकता से अधिक सवारियां बैठी थीं. कई लोग चीख-पुकार के दौरान कह रहे थे कि अगर लोग ज्यादा न होते तो हादसा भी न होता. जिनकी मौत हुई है, उनमें अधिकतर लोग कोरथा गांव के रहने वाले हैं.
अंधेरा होने के चलते ग्रामीण भी हुए परेशान: दरअसल जिस समय हादसा हुआ, उस समय क्षेत्र में बहुत अधिक अंधेरा था. वहीं, जब ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी तो ग्रामीण भी घायलों की मदद के लिए परेशान हो गए. जैसे-तैसे जो वाहनों की लाइट थी, उसकी मदद से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया. पूरे क्षेत्र में इस समय हड़कंप की स्थिति मची है. जो बच गए, वह भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे. डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा कि कई प्रशासनिक अफसरों को मौके पर भेज दिया गया है. राहत-बचाव का काम भी शुरू हो चुका है. हालांकि मौतों के आंकड़ों की जानकारी नहीं है.
कानपुर हादसे में मृतकों की सूची
1 मिथलेश 50वर्ष - पति रामसजीवन.
2 केशकली पति देशराज.
3 किरन &/.पिता शिवनारायण
4 - पारुल पिता रामाधर ।।
5 - अंजली W/O रामसजीवन
6 - रामजानकी &/.छिद्दू
7 - लीलावती पति रामदुलारे
8 - गुड़िया पति संजय
9 - तारा देवी पति टिल्लू
10 - अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह
11 - सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 - नेहा पिता सुंदरलाल
14 - मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 - रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 - जयदेवी पति शिवराम
20 - मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 - सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 - फूलमती पति स्व सियाराम
25 - रानी पति रामशंकर