कानपुरः लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, डॉक्टर, प्रशासन और मीडियाकर्मी बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिले के प्रेस क्लब में कलेक्टरगंज मंडल अध्यक्ष (आईटीसेल भाजपा) रितेश तिवारी ने पत्रकारों का सम्मान किया.
जिले में सोमवार को कोरोना की जंग के दौरान ड्यूटी कर रहे पत्रकारों का सम्मान किया गया. संरक्षक सरस बाजपेई ने सभी पत्रकार साथियों से अपना भी विशेष ध्यान रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने सभी से समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी.
रितेश तिवारी ने कहा कि समाज में पत्रकार की बहुत अहम भूमिका होती है. वह दिन-रात धूप और सर्दी में अपना कार्य निरंतर करते हैं. जनता तक खबर पहुंचाने का काम करते हैं. ये भी किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं हैं. उनकी टीम निरंतर ऐसे महान योद्धाओं का सम्मान करती रहेगी.