ETV Bharat / state

कानपुर: बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश के बाद बिजली के पोल में करंट उतर गया. जिसे छूने से एक होमगार्ड की मौत हो गई. परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

मृतक होमगार्ड
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:37 AM IST

कानपुर: जनपद में बारिश के बाद बिजली के पोल में करंट उतर गया. मकराबर्टगंज चपरासी लाइन के रहने वाले होमगार्ड दाल चंद्र सुबह घर के सामने स्थित बिजली के पोल के पास से निकले तभी उनका हाथ पोल से छू गया. पोल में करंट आने से वह उसमें चिपक गए और जब तक कोई कुछ समझ पाता उनकी मौत हो गई.

पोल मे करेंट उतरने से होमगार्ड की मौत.

इसे भी पढ़ें - उन्नाव: बिजली के तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पोल में उतरा करंट बना मौत का कारण -

  • जनपद के मकराबर्टगंज की है घटना.
  • होमगार्ड दाल चंद्र सुबह ड्यूटी के लिए निकले.
  • घर से निकलते ही कुछ दूर पर बिजली के एक पोल से उनका हाथ छू गया.
  • पोल में करेंट होने की वजह से वह उसी में चिपक गए.
  • करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
  • परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने बताया कि दो दिन पहले इसी पोल में एक जानवर की चिपक कर मौत हो गई थी, जिसकी शिकायत केस्को में की गई थी, लेकिन केस्को ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

कानपुर: जनपद में बारिश के बाद बिजली के पोल में करंट उतर गया. मकराबर्टगंज चपरासी लाइन के रहने वाले होमगार्ड दाल चंद्र सुबह घर के सामने स्थित बिजली के पोल के पास से निकले तभी उनका हाथ पोल से छू गया. पोल में करंट आने से वह उसमें चिपक गए और जब तक कोई कुछ समझ पाता उनकी मौत हो गई.

पोल मे करेंट उतरने से होमगार्ड की मौत.

इसे भी पढ़ें - उन्नाव: बिजली के तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पोल में उतरा करंट बना मौत का कारण -

  • जनपद के मकराबर्टगंज की है घटना.
  • होमगार्ड दाल चंद्र सुबह ड्यूटी के लिए निकले.
  • घर से निकलते ही कुछ दूर पर बिजली के एक पोल से उनका हाथ छू गया.
  • पोल में करेंट होने की वजह से वह उसी में चिपक गए.
  • करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
  • परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने बताया कि दो दिन पहले इसी पोल में एक जानवर की चिपक कर मौत हो गई थी, जिसकी शिकायत केस्को में की गई थी, लेकिन केस्को ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

Intro:कानपुर में बारिस के बाद बिजली के पोल में करंट उतरने से होमगार्ड की हुई मौत -परिजनों आक्रोश देख केस्को ने दिया पांच लाख का मुआबजा 

 कानपुर में एक बार फिर से केस्को की लापरवाही ने एक होमगार्ड  की जान ले ली... मकराबर्टगंज चपरासी लाइन के रहने वाले दाल चंद्र होमगार्ड थे... बताया जा रहा है कि वह सुबह घर के सामने स्थित बिजली के पोल  के पास से निकले तभी उनका हांथ पोल से छू गया... पोल में करंट आने से वह उसमें चिपक गए और जब तक कोई कुछ समझ पाता उनकी मौत हो गई... परिजनों के हंगामा करने पर बिजली विभाग ने परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया..






Body:. इलाकाई लोगों ने बताया कि दो दिन पहले इसी पोल में एक जानवर की चिपक कर मौत हो गई थी, जिसकी शिकायत केस्को में की गई थी, लेकिन केस्को ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया...हलांकि बीजेपी के नेता इस बात की शिकायत ऊर्जा मंत्री से कहने और कार्यवाही की कह रहे है  ,भाजपा नेता ने कहा कि यहाँ पर करंट लगने से उनका देहांत हो गया  उनके ऊपर बहुत जिम्मेदारी है हमे ऊपर बात किया योगी सरकार में कोई भी करंट से मरता है उसको पांच लाख का मुआवजा दिया जाता है हम ऊर्जा मंत्री से बात करके दोसी लोगो पर कार्यवाही की बात करूँगा 

बाइट- काशी राम , भाई , मृतक
बाइट- सुरेश अवस्थी, भाजपा नेता

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.