ETV Bharat / state

अबकी होली कानपुर में उड़ेगा 400 टन गुलाल - Holi festival 2022

देशभर में कानपुर की पहचान एक औद्योगिक नगरी के रूप में है. यहां जिस तरह लोहा, फर्नीचर समेत अन्य कारोबार होते हैं, ठीक वैसे ही रंगों का भी लाखों-करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. होली का पर्व नजदीक है और अब इस सत्र में शहर में करीब 400 टन गुलाल बिकने की उम्मीद जताई जा रही है.

Business  Kanpur latest news  etv bharat up news  कानपुर में उड़ेगा 400 टन गुलाल  अबकी होली कानपुर  Holi will fly 400 tons of gulal  400 tons of gulal in Kanpur  कानपुर की पहचान  औद्योगिक नगरी कानपुर  Holi festival 2022  Holi celebration 2022
Business Kanpur latest news etv bharat up news कानपुर में उड़ेगा 400 टन गुलाल अबकी होली कानपुर Holi will fly 400 tons of gulal 400 tons of gulal in Kanpur कानपुर की पहचान औद्योगिक नगरी कानपुर Holi festival 2022 Holi celebration 2022
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 12:07 PM IST

कानपुर: देशभर में कानपुर की पहचान एक औद्योगिक नगरी के रूप में है. यहां जिस तरह लोहा, फर्नीचर समेत अन्य कारोबार होते हैं, ठीक वैसे ही रंगों का भी लाखों-करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. होली का पर्व नजदीक है और अब इस सत्र में शहर में करीब 400 टन गुलाल बिकने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, पिछले करीब 72 सालों से रंगों का कारोबार कर रहे कारोबारी शरद जानी ने बताया कि शहर में एक दौर था, जब एल्गिन, विक्टोरिया और लाल इमली जैसी मिलें चला करती थीं. उन दिनों यहां रंगों की मांग भी बहुत अधिक थी.

हालांकि, किन्हीं कारणों से मिलें बंद हो गई तो रंगों का कारोबार भी थोड़ा सुस्त पड़ गया. लेकिन जब होली में गुलाल की मांग बढ़ी तो कारोबारियों ने तरह-तरह के गुलाल तैयार करने शुरू कर दिए हैं. मौजूदा समय में गुलाल की मांग प्रदेश के सभी शहरों में है. साथ ही कानपुर का तैयार गुलाल मध्य प्रदेश, असम, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यों तक पहुंचता है.

कानपुर में उड़ेगा 400 टन गुलाल

65 रुपये किलो बिक रहा गुलाल

कारोबारी शरद जानी ने बताया कि शहर में अच्छा गुलाल 65 रुपये किलो तक बिक रहा है. इसके अलावा कई अन्य वैरायटी भी हैं, जो कम कीमत में भी उपलब्ध हैं. वहीं, यहां रंगों का कारोबार करने वाले बड़े व्यापारियों की संख्या 40 के आसपास है. इनमें से औसतन हर कारोबारी पांच से 10 टन तक गुलाल व अन्य रंगों की बिक्री कर लेता है.

इसे भी पढ़ें - Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज से होगी होली की शुरुआत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा

अबकी 10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

शहर के रंग कारोबारियों को इस सत्र में 10 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है. पिछले साल कानपुर में करीब साढ़े सात करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. हालांकि, तब लोगों के अंदर कोरोना का भय था. लेकिन इस साल कोरोना का असर न के बराबर है और सभी उत्साह के साथ होली खेलने को तैयार हैं.

यहां ऐसे तैयार होता है गुलाल

  • - लाल गुलाल में मरकरी सल्फाइट का मिश्रण मिलाया जाता है.
  • - हरे गुलाल में कापर सल्फेट का मिश्रण होता है.
  • - काले गुलाल में लेड आक्साइड मिला होता है.
  • - नीले गुलाल में प्रूशियन ब्लू केमिकल मिलाया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: देशभर में कानपुर की पहचान एक औद्योगिक नगरी के रूप में है. यहां जिस तरह लोहा, फर्नीचर समेत अन्य कारोबार होते हैं, ठीक वैसे ही रंगों का भी लाखों-करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. होली का पर्व नजदीक है और अब इस सत्र में शहर में करीब 400 टन गुलाल बिकने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, पिछले करीब 72 सालों से रंगों का कारोबार कर रहे कारोबारी शरद जानी ने बताया कि शहर में एक दौर था, जब एल्गिन, विक्टोरिया और लाल इमली जैसी मिलें चला करती थीं. उन दिनों यहां रंगों की मांग भी बहुत अधिक थी.

हालांकि, किन्हीं कारणों से मिलें बंद हो गई तो रंगों का कारोबार भी थोड़ा सुस्त पड़ गया. लेकिन जब होली में गुलाल की मांग बढ़ी तो कारोबारियों ने तरह-तरह के गुलाल तैयार करने शुरू कर दिए हैं. मौजूदा समय में गुलाल की मांग प्रदेश के सभी शहरों में है. साथ ही कानपुर का तैयार गुलाल मध्य प्रदेश, असम, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यों तक पहुंचता है.

कानपुर में उड़ेगा 400 टन गुलाल

65 रुपये किलो बिक रहा गुलाल

कारोबारी शरद जानी ने बताया कि शहर में अच्छा गुलाल 65 रुपये किलो तक बिक रहा है. इसके अलावा कई अन्य वैरायटी भी हैं, जो कम कीमत में भी उपलब्ध हैं. वहीं, यहां रंगों का कारोबार करने वाले बड़े व्यापारियों की संख्या 40 के आसपास है. इनमें से औसतन हर कारोबारी पांच से 10 टन तक गुलाल व अन्य रंगों की बिक्री कर लेता है.

इसे भी पढ़ें - Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज से होगी होली की शुरुआत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा

अबकी 10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

शहर के रंग कारोबारियों को इस सत्र में 10 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है. पिछले साल कानपुर में करीब साढ़े सात करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. हालांकि, तब लोगों के अंदर कोरोना का भय था. लेकिन इस साल कोरोना का असर न के बराबर है और सभी उत्साह के साथ होली खेलने को तैयार हैं.

यहां ऐसे तैयार होता है गुलाल

  • - लाल गुलाल में मरकरी सल्फाइट का मिश्रण मिलाया जाता है.
  • - हरे गुलाल में कापर सल्फेट का मिश्रण होता है.
  • - काले गुलाल में लेड आक्साइड मिला होता है.
  • - नीले गुलाल में प्रूशियन ब्लू केमिकल मिलाया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.