कानपुर: एसटीएफ एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे का बिहार कनेक्शन सामने आया है. वह बिहार से अपग्रेडेड कंट्री मेड (देसी) पिस्टल सहित कई हथियार मंगवाता था. इसका खुलासा एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त जांच में हुआ. जांच में विकास दुबे के अवैध असलहों की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क होने का भी खुलासा हुआ. उसे हथियारों की सप्लाई करने वालों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
बिकरु कांड को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के साथ एसआईटी भी इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा एक एक न्यायिक समिति भी इसकी जांच कर रही है. जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी जिन हथियारों का उपयोग करते थे. वह सभी कंट्री मेड असलहे बिहार से आते थे. बिकरू कांड के बाद यह बात सामने आयी थी कि उसके पास इतनी मात्रा में हथियार कहां से आया. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ इसकी जांच में जुट गई थी.
जांच में यह सामने आया है कि विकास दुबे बिहार से अपग्रेडेड कंट्री मेड देसी पिस्टल मंगवाता था. वहीं जांच में यह बात भी सामने आई कि गैंगस्टर बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई का काम भी करता था. हथियारों की सप्लाई के उसके बड़े नेटवर्क होने का भी जांच में खुलासा हुआ है. अब पुलिस और एसटीएफ अंडरग्राउंड हुए सप्लायरों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि 2 जुलाई को चौबेपुर थाना के बिकरू गांव में उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी. इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ होने लगी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था. वहीं इस मुठेभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि 6 घायल हो गए थे.