कानपुर: शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर सैफ उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. लेन-देन के विवाद को लेकर इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर सैफ से मारपीट की थी. इसके बाद उसके पेट में कई राउंड गोलियां दागकर फरार हो गए थे. अब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के इब्राहिम हाता निवासी सैफ उर्फ गोलू की शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे हत्या कर दी गई थी. सलमान उर्फ काना ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. आनन-फानन में परिजन सैफ को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सैफ और सलमान काना एक दूसरे पहले से जानते थे. शुक्रवार देर रात सलमान ने सैफ को उसके घर से बाहर बुलाया था. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पेट पर कई राउंड गोलियां दाग दी थीं. वारदात के बाद ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थी. शनिवार देर रात टीम ने दो अभियुक्त सलमान उर्फ काना तथा आतिफ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सलमान उर्फ काना तथा आतिफ दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दोनों मोहम्मद सैफ हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त हैं. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है..
ये भी पढ़ेंः कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका