कानपुरः महानगर में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में एक परिवार ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर पलायन के साथ घर बिकाऊ है लिख दिया है. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि बच्चों के झगड़े को साम्प्रदायिक रंग दिया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत डीसीपी से की है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नौबस्ता थाना क्षेत्र के चमन नगर में रहने वाले हिंदू परिवार का आरोप है कि लाके के बहुसंख्यक मुस्लिम उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं. जिसका विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हैं. पिछले दिनों भारी संख्या में लोगों ने उन पर पथराव किया था. डीसीपी को दी शिकायत में हिंदू परिवार ने आरोप लगाया है कि कई सालों से इलाके के लोग उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बन रहे हैं. परिवार में बेटा नही हैं, जिस पर मुस्लिम महिलाएं उससे मस्जिद जाने पर बेटा होने की बात कह रही हैं. वहीं, बेटी को मदरसे में पढ़ाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है. कई बार पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत डीसीपी साउथ से की है.
इसे भी पढ़ें-धर्मांतरण मामला: ED ने उमर गौतम के लखनऊ समेत 6 ठिकानों पर की छापेमारी
इस मामले में डीसीपी साउथ रवीना त्यागी का कहना है कि थाना मुकदमा में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मौके पर जाकर जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही साक्ष्य एकत्रित किया जा रहे हैं. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.