ETV Bharat / state

Kanpur के जाजमऊ पुल से होकर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, Traffic Diversion किया गया - कानपुर की ताजी न्यूज

कानपुर (Kanpur) के जाजमऊ पुल (Jajmau bridge) से अब कुछ माह तक भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे. इस पुल पर Traffic Diversion किया गया है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 10:22 AM IST

कानपुर: जो लोग कानपुर (Kanpur) से लखनऊ (Lucknow) जाते थे और लखनऊ से वापस आते थे, वो पिछले कुछ माह से घंटों जाम से जूझ रहे थे. जाम के चलते चौपहिया वाहन से करीब डेढ़ घंटे का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा हो रहा था. अब रविवार रात से इस राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा और ट्रैफिक डायवर्जन की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.

etv bharat
एक नजर.

रात आठ बजे से भारी वाहन जाजमऊ पुल होकर लखनऊ नहीं जा सकेंगे. व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए स्थानीय थाना क्षेत्र व यातायात विभाग के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे. डायवर्जन के दौरान यातायात के सुचारू संचालन को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त धनंजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, कानपुर देहात में सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह, उन्नाव में सीओ सिटी आशुतोष कुमार और फतेहपुर में सीओ बिंदकी सुशील कुमार को भी यह जिम्मा सौंपा गया है.

ऐसे बदला रूट: भारी वाहनों को नए रूट पर जाने के लिए रास्ते भर संकेतांक भी लगाए गए हैं. हमीरपुर और कानपुर देहात के भोगनीपुर की ओर से आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले वाहनों को घाटमपुर चौराहा से डायवर्ट करते हुए चौडगरा की ओर भेजा जाएगा. रामादेवी फ्लाईओवर से उन्नाव व लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को भी रामादेवी से डायवर्ट रते हुए चौडगरा भेजा जाएगा, फिर वहां से वाहन लखनऊ जाएंगे.

कानपुर देहात में औरैया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सिकंदरा से कानपुर नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसे वाहन भोगनीपुर की ओर मोड़ दिए जाएंगे. साथ ही जालौन व कालपी की ओर से भारी वाहनों को भी भोगनीपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा. वे भोगनीपुर से घाटमपुर होते हुए चौडगरा व फतेहपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. वहीं, लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन जाजमऊ पुल से सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः पुल की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा अनियंत्रित कंटेनर, एक युवक घायल

ये भी पढ़ेंः कानपुर: जाजमऊ उन्नाव पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक घायल

कानपुर: जो लोग कानपुर (Kanpur) से लखनऊ (Lucknow) जाते थे और लखनऊ से वापस आते थे, वो पिछले कुछ माह से घंटों जाम से जूझ रहे थे. जाम के चलते चौपहिया वाहन से करीब डेढ़ घंटे का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा हो रहा था. अब रविवार रात से इस राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएगा और ट्रैफिक डायवर्जन की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.

etv bharat
एक नजर.

रात आठ बजे से भारी वाहन जाजमऊ पुल होकर लखनऊ नहीं जा सकेंगे. व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए स्थानीय थाना क्षेत्र व यातायात विभाग के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे. डायवर्जन के दौरान यातायात के सुचारू संचालन को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त धनंजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, कानपुर देहात में सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह, उन्नाव में सीओ सिटी आशुतोष कुमार और फतेहपुर में सीओ बिंदकी सुशील कुमार को भी यह जिम्मा सौंपा गया है.

ऐसे बदला रूट: भारी वाहनों को नए रूट पर जाने के लिए रास्ते भर संकेतांक भी लगाए गए हैं. हमीरपुर और कानपुर देहात के भोगनीपुर की ओर से आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले वाहनों को घाटमपुर चौराहा से डायवर्ट करते हुए चौडगरा की ओर भेजा जाएगा. रामादेवी फ्लाईओवर से उन्नाव व लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को भी रामादेवी से डायवर्ट रते हुए चौडगरा भेजा जाएगा, फिर वहां से वाहन लखनऊ जाएंगे.

कानपुर देहात में औरैया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सिकंदरा से कानपुर नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसे वाहन भोगनीपुर की ओर मोड़ दिए जाएंगे. साथ ही जालौन व कालपी की ओर से भारी वाहनों को भी भोगनीपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा. वे भोगनीपुर से घाटमपुर होते हुए चौडगरा व फतेहपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. वहीं, लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन जाजमऊ पुल से सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः पुल की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा अनियंत्रित कंटेनर, एक युवक घायल

ये भी पढ़ेंः कानपुर: जाजमऊ उन्नाव पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.