कानपुरः महानगर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद अब मौसम ने गुरुवार को एकदम से अचानक करवट ली. तेज गड़गड़ाहट के साथ कानपुर महानगर में बरसात शुरू हो गई. कई इलाकों में जमकर बरसात हुई है और कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई है.
तेज बारिश के साथ पड़े ओले
कई दिनों से जिले में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि नए साल में पारा जीरो डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. वहीं गुरुवार की रात मौसम ने फिर करवट बदला और कानपुर में जमकर बारिश हुई. कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. बारिश और ओलावृष्टि से एक बार फिर महानगर में ठिठुरन बढ़ गई है. सर्दी का सितम महानगर में लगातार जारी है. बारिश और सर्दी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.