कानपुर: भारत की जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के लिए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर बनाने वाली सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मचारी सोमवार से ही हड़ताल पर हैं. दरअसल, वेतन विसंगतियों को लेकर एचएएल के हजारों कर्मचारी और इंजीनियर सरकार के खिलाफ विरोध में उतर आए हैं. जब तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः रजिस्टर्ड कॉलेज में दाखिले के लिए मेडिकोज का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने की हड़ताल
कानपुर डिवीजन के चकेरी एयर फोर्स स्टेशन के अंदर बने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने हड़ताल की. पूरे मजदूर यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. विरोध कर रहे कर्मचारियों की माने तो वेतन पुनिरीक्षण 2017 की बैंगलौर मुख्यालय में कई स्तर पर वार्ता विफल हो गई थी, जिसको लेकर आल इंडिया एचएएल ट्रेड यूनियन कमेटी के आवाह्न पर हजारों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इसके साथ ही सारे सरकारी काम ठप कर दिए गए हैं.