कानपुर: कहा जाता है कि साइकिल चलाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अच्छे ट्रेनर्स व फिटनेस एक्सपर्ट साइकिलिंग को बेस्ट एक्सरसाइज भी मानते हैं. लेकिन सोचिए अगर आपको पता लगे कि किसी इंसान ने महज 39 दिनों में 11811 किलोमीटर साइकिल चलाई है. इस दौरान उन्होंने लोगों को सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए जागरूक किया तो शायद आपको हैरानी होगी. जी हां, यह एक हकीकत है और इस कारनामे को कर दिखाने के चलते आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र और गिनीज बुक रिकॉर्ड धारक सुशील रेड्डी की अपनी पूरी दुनिया में एक अलग पहचान भी है.
छात्रों से किया सीधा संवादः शहर के एलनहाउस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में बुधवार को पहुंचे सुशील रेड्डी ने छात्रों से सीधा संवाद किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का ऊपयोग सभी को करना चाहिए. जिससे हमारा जीवन सुगम और सरलता के साथ व्यतीत हो सके. सरकार ने 2022 में सौर ऊर्जा के ऊपयोग को लेकर कई योजनाओं को लांच किया है. इसकी जानकारी उन्हें पूरे विश्व को देनी है और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है.
सुशील से छात्रों को सीख लेना चाहिएः कैम्पस के निदेशक डा.भगवान जगवानी ने कहा कि सुशील रेड्डी जो काम कर रहे हैं, निश्चित तौर पर छात्रों को उनसे कुछ सीख लेनी चाहिए. कुछ माह पहले ही इसी संस्थान में आईआईटी मुंबई से प्रो.चेतन सिंह सोलंकी आए थे, और उन्होंने छात्रों को सौर ऊर्जा के लाभ बताए थे। प्रो.सोलंकी को सोलर मैन आफ इंडिया कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर नगर निगम का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, 207 घंटे हुई सफाई