ETV Bharat / state

बेटियों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगाः आनंदीबेन पटेल - कानपुर की ताजा खबर

शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि छात्राओं के पढ़ने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.

आनंदीबेन पटेल.
आनंदीबेन पटेल.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 5:54 PM IST

कानपुरः शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलीमा कटियार, वि.वि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.

शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.
शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.

दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेटियां आज बेटों से आगे निकल चुकी हैं और वे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्राओं के पढ़ने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.

शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.
शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा वही है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 से विद्यार्थी रोजगार के लिए सक्षम होने के साथ ही उसके चरित्र का भी निर्माण होगा. राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपने यहां सभी छात्राओं के ब्लड टेस्ट करवाएं, जिससे उनके भीतर हो रही बीमारियों का पता समय रहते चल सके.

राज्यपाल ने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के लिए समाज के हर वर्ग को आवाज उठाने चाहिए. महिलाओं को संस्थागत डिलीवरी के लिए और अधिक जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को स्वयं सुनिश्चित करना होगा कि उनका गांव टीबी, कुपोषण मुक्त हो. साथ ही जिन महिलाओं की डिलीवरी होनी हो उन्हें समय पर धनराशि उपलब्ध कराई जाए.

इसे भी पढ़ें-CSA विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल, छात्रों से की किसानों से प्रेरणा लेने की अपील

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दीक्षांत समारोह को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि दीक्षा आपकी चेतना का विकास करती है. जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है, उससे अधिक दीक्षा का होता है. उन्होंने कहा कि हमें अपने मूल्यों और आदर्शों का पालन करना चाहिए.

कानपुरः शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलीमा कटियार, वि.वि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.

शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.
शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.

दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेटियां आज बेटों से आगे निकल चुकी हैं और वे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्राओं के पढ़ने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.

शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.
शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दीक्षांत समारोह.

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा वही है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 से विद्यार्थी रोजगार के लिए सक्षम होने के साथ ही उसके चरित्र का भी निर्माण होगा. राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपने यहां सभी छात्राओं के ब्लड टेस्ट करवाएं, जिससे उनके भीतर हो रही बीमारियों का पता समय रहते चल सके.

राज्यपाल ने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के लिए समाज के हर वर्ग को आवाज उठाने चाहिए. महिलाओं को संस्थागत डिलीवरी के लिए और अधिक जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को स्वयं सुनिश्चित करना होगा कि उनका गांव टीबी, कुपोषण मुक्त हो. साथ ही जिन महिलाओं की डिलीवरी होनी हो उन्हें समय पर धनराशि उपलब्ध कराई जाए.

इसे भी पढ़ें-CSA विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल, छात्रों से की किसानों से प्रेरणा लेने की अपील

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दीक्षांत समारोह को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि दीक्षा आपकी चेतना का विकास करती है. जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है, उससे अधिक दीक्षा का होता है. उन्होंने कहा कि हमें अपने मूल्यों और आदर्शों का पालन करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.