कानपुर: पूरे देश भर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तब से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. कानपुर महानगर में भी बड़े धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इतना ही नहीं, कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा कृष्ण भक्ति के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध हैं. यह वही गूगल गोल्डन बाबा हैं, जिन्हें छोटा बप्पी लहरी कहा जाता है. वे ढेर सारा सोने का आभूषण पहनने के लिए भी जाने जाते हैं.
गूगल गोल्डन बाबा हर वक्त सोने का आभूषण पहनते हैं. वहीं बाबा की कृष्ण भक्ति भी बहुत चर्चित है और इस भक्ति को लोगों तक पहुंचाने के लिए वे भक्तों को लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं भेंट कर रहे हैं. गूगल गोल्डन बाबा हर वक्त कृष्ण भक्ति को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं.
बेटियों की शादी हो या जन्मदिन या फिर वैवाहिक वर्षगांठ, इनकी हर खुशी के साथ श्री नंदलाल लड्डू गोपाल होते हैं. शहर में अब तक लगभग तीन से चार हजार लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं उपहार स्वरूप लोगों को बांट चुके हैं.
कानपुर के काकादेव में रहने वाले मनोज उर्फ गूगल गोल्डन बाबा शहर और आसपास के जिलों में अपनी अनोखी कृष्ण भक्ति के लिए चर्चित हैं. वह अब तक 3 से 4 हजार लोगों को लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं भेंट कर चुके हैं. जन्माष्टमी के दिन भी उन्होंने कई लोगों को लड्डू गोपाल भेंट किए. उन्होंने बताया कि वह इन प्रतिमाओं को विशेष कारीगरों द्वारा मुरादाबाद में बनवाते हैं.
कानपुर के रहने वाले मनोज पिछले 10 सालों से हर समय लगभग 2 किलो से ज्यादा सोना अपने शरीर पर पहनते आ रहे हैं. गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज को सोने से इस प्रेम की वजह से उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने सोना पहनना नहीं छोड़ा.