कानपुर: जिले में ककवन थाना क्षेत्र के नदिया धामू गांव के बाहर एक युवती का शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की. युवती धामू गांव की रहने वाली है. युवती के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज सुबह नदिया धामू गांव के बाहर एक युवती का शव मिला है. शव की शिनाख्त कर ली गई है. परिजनों ने गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. युवती का गला दुपट्टे से कसा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.