कानपुर: शहर की 60 लाख की आबादी को जल्द ही कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से न्यू कानपुर सिटी का तोहफा मिलने वाला है. योजना सही समय पर लांच हो सके, इसके लिए गुरुवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने केडीए वीसी अरविंद सिंह व अन्य अधीनस्थ अफसरों संग सिंहपुर से लेकर मैनावती मार्ग तक योजना के तहत किए गए कार्यों की हकीकत परखी. कमिश्नर डॉ. राजशेखर को यहां रास्ता या अन्य निर्माण कार्यों को समझने में दिक्कत हुई.
कमिश्नर डॉ. राजशेखर (चश्मा पहने हुए हैं) केडीए के अफसरों से न्यू कानपुर सिटी स्कीम की जानकारी लेते हुए उन्होंने फौरन ही अफसरों से ले-आउट मांगा और फिर उसके मुताबिक योजना को समझा. केडीए वीसी डा.अरविंद सिंह ने कमिश्नर डॉ. राजशेखर को बताया कि इस योजना के तहत लोगों को आवासीय सुविधाएं तो मिलेंगी ही. अब कानपुर में कंवेंशन सेंटर, होटल, शैक्षणिक संस्थान और बहुउद्देशीय अस्पताल भी संचालित हो सकेंगे. इस योजना पर केडीए की 133वीं बोर्ड बैठक में ही अंतिम मुहर लग गई थी.
केडीए के अफसरों से न्यू कानपुर सिटी स्कीम की जानकारी लेते हुए 15 अगस्त तक पहले चरण का काम पूरा कर लें: कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने केडीए वीसी से कहा कि योजना में पहले चरण की अवस्थापना संबंधी सारे कार्य 15 अगस्त तक पूरे कर लिए जाएं. ताकि जब योजना लांच हो तो किसी तरह की असुविधा सामने न हो. उन्होंने कहा, कि योजना की लांचिंग को लेकर कार्यालय में भी सारी तैयारी कर लें. जिससे जल्द से जल्द योजना को लांच किया जा सके. दरअसल, कुछ माह पहले जब केडीए की ओर से इंवेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था, तब निवेशकों के सामने केडीए के अफसरों ने इस योजना का प्रेजेंटेशन दिया था. कई निवेशकों ने जमीन को बहुत अधिक सराहा था.केडीए के अफसरों से न्यू कानपुर सिटी स्कीम की जानकारी लेते हुए योजना से जुड़े इन आंकड़ों को देखें: योजना का कुल क्षेत्रफल: 153.00 हेक्टेयर पांच गांवों में अभी तक कुल चिन्हित भूमि: 73.3539 हेक्टेयर प्रथम चरण में प्रस्तावित कुल भूमि: 57.1747 हेक्टेयर प्राधिकरण द्वारा अर्जित कुल भूमि: 37.448 हेक्टेयर ग्राम समाज की कुल भूमि: 3.593 हेक्टेयर निजी काश्तकारों की कुल भूमि: 16.1937 हेक्टेयरयह भी पढ़ें: Kanpur News: गंगा किनारे पहला गोल्फ क्लब तैयार कराएगा केडीए, 25 एकड़ जमीन चिह्नित